MG Motor ला रहे है सस्ती इलेक्ट्रिक कार,जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

एमजी मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार मार्च 2023 तक भारतीय बाजार में कदम रख सकती है।

एमजी मोटर्स की सस्ती इलेक्ट्रिक कार

MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India

नई दिल्ली:कोरोना के साएं और नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron)की दस्तक ने भारतीय ग्राहक के मन में भी अपनी खुद की कार खरीदने की इच्छा को बढ़ावा दिया है।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और बढ़ते पेट्रोल-डीजल(Petrol-diesel)के दामों के कारण देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है।

ऐसे में इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर्स ग्राहकों की पसंद बने हुए है। चूंकि यह न केवल किफायती होते है बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल होते है।

यही कारण है कि देश की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां आएं दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार,स्कूटर लॉन्च कर रही है।

इसी कड़ी में अब भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया(MG Motor India)भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार उतारने जा रहा(MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India)है।

एमजी मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार मार्च 2023 तक भारतीय बाजार में कदम रख सकती है।

खास बात यह है कि एमजी मोटर्स इंडिया अपने इस नए इलेक्ट्रिक कार(electric-car) मॉडल के लिए बैटरी और मोटर सरीखे कंपोनेंट को लोकल लेवल पर बनाने का प्लान कर रहे है।

आज के महंगाई भरे युग में आम आदमी की जेब का भार समझते हुए एमजी मोटर्स मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कार(Budget electric car)उतारने वाला है।

बकौल कंपनी नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 से 15 लाख रुपये की रेंज में होगी।

(MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India)

MG मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार की प्रतिस्पर्धा टाटा नेक्सॉन ईवी से होगी 

ऑटो कार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव छाबा ने बताया है कि, “हमने फैसला किया है कि हम अगले फाइनेंशियल ईयर के अंत तक ईवी पेश करने जा रहे(MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India)हैं। इसकी रेंज 10 लाख से 15 लाख के बीच होगी।”

उन्होंने कहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार(Electric car)एक क्रॉसओवर होगी, जोकि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष  ने आगे कहा, “हम इस कार को रेंज और भारतीय ग्राहकों की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करेंगे। इसे विशेष रूप से भारत के लिए तैयार किया जाएगा।”

आप इस नई कार(Car)के दाम से अनुमान लगा सकते हैं कि कार की सीधी प्रतिस्पर्धा टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) के साथ रह सकती है।
इसकी कीमत से यह भी संकेत मिल रहे है कि इसमें कंपनी की MG ZS EV से कम क्षमता वाली बैटरी लगाई जा सकती है।
हालांकि छाबा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि इंसेंटिव स्कीम को लेकर भारत सरकार के दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए नई ईवी के कुछ कॉम्पोनेंट लोकल लेवल पर बना सकता है।
(MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India)
MG ZS EV का अपडेटेड मॉडल देश में आएगा ?
नई इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV
मौजूदा समय में एमजी मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को बिक्री के लिए उतारा है और जहां तक इस कार की कीमत की बात है तो 21 लाख रुपये से 24.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक इसकी कीमत रखी गई है।
MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार को अभी हाल में ही ग्लोबल मार्केट में फेसलिफ्ट वर्जन दिया जा चुका है।
इसके अपडेटेड वर्जन में नई स्टाइलिंग,अधिक से अधिक फीचर्स और विशाल बैटरी पैक प्राप्त हुआ है।नतीजतन SUV की रेंज भी बेहतरीन हुई है।
उम्मीद है कि यह नया मॉडल देश में आने वाले महीनों में आ जाएगा।
 
MG-Motors-affordable-electric-car-to-be-launch-in-India
Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।