लेटेस्ट ऑटो न्यूज

Oben-EV ला रहा 200KM तक चलने वाली अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक,जानें कीमत

Oben EV अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr नाम से मार्केट में उतार रहा है।फुल चार्ज में यह 200KM तक चलती है।

Share

Oben-EV-launched-first-electric-motorcycle-Oben-Rorr

नई दिल्ली:स्टार्टअप देसी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Oben EV ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी फर्स्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को उतारने का एलान किया है।

Oben EV अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr नाम से मार्केट में उतार रहा है।फुल चार्ज में यह 200KM तक चलती(Oben-EV-launched-first-electric-motorcycle-Oben-Rorr)है।

भारत में इस हाई-स्पीड मोटरसाइकिल(Motorcycle)को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और इसकी डिलीवरी 2022 की दूसरी तिमाही में शुरू हो जाएगी।

 

जानें इसकी कीमत

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट में उतारा गया है।फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है।

कंपनी का टारगेट अगले 2 सालों में हर 6 महीने में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने का है।

ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) की को-फाउंडर मधुमिता अग्रवाल ने कहा, “ओबेन इलेक्ट्रिक मल्टी-लेवल टेस्टिंग, ड्यूरेबिलिटी, सेफ्टी और कनेक्टिविटी के साथ इस सेगमेंट में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

 

Oben Rorr Electric Bike के फीचर्स

ओबेन ईवी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक(Electric Bike)के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि एक्सप्रेस ड्राइव की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी और यह केवल 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि यह आदर्श परिस्थितियों में एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर(200KM) तक चल सकती है जबकि चार्जिंग समय 2 घंटे रहेगा।

 

 

Oben-EV-launched-first-electric-motorcycle-Oben-Rorr

Riya Sharma