breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी

Google Meet अनलिमिटेड फ्री वीडियो कालिंग सर्विस ख़त्म, अब लगेगा चार्ज

सिर्फ 60 मिनट तक मिनट मिलेगी फ्री कालिंग, उसके बाद देना होगा चार्ज

google meet news updates in hindi free video calling service

नईं दिल्ली (समयधारा) : कोरोना काल के दौरान कई सर्विस प्रोवाइडर ने फ्री सर्विस दी थी, जो अभी भी जारी है l 

पर अब वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल मीट (Google Meet) के यूजर्स  के लिए एक बुरी खबर है l

वह अब केवल एक घंटे यानी 60 मिनट के लिए ही फ्री ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे।

गूगल ने कॉलिंग पर 60 मिनट की लिमिट उन यूजर्स के लिए लगाई है, जो इस सर्विस का इस्तेमाल फ्री में कर रहे हैं।

इससे पहले, गूगल (Google) ने  गूगल मीट(GoogleMeet) पर फ्री में अनलिमिटेड टाइम तक वीडियो कॉलिंग सर्विस को जून 2021 तक बढ़ाने का ऐलान किया था।

Thoughts : इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं, कि उसे “जानवर” कहो तो

Google Meet की यें फ्री सर्विस पहले 30 सितंबर 2020 को समाप्त होने की बात कही थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसे जून 2021 तक बढ़ा दिया था।

दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी का मकसद कोरोना काल में जूम,

स्काइप और दूसरे सभी लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देना था, लेकिन इस ऑफर को आगे बढ़ाया नहीं जा रहा है।

bakra eid-Eid ul-adha 2021 date:कब है बकरीद?क्यों कहते है इसे कुर्बानी का पर्व?

google meet news updates in hindi free video calling service

गूगल मीट पर अब 60 मिनट के लिए तीन या तीन से ज्यादा यूजर्स वीडियो कॉल कर सकेंगे।

55 मिनट पर सभी यूजर्स के पास नोटिफिकेशन आएगा कि वीडियो कॉल की समय सीमा खत्म होने वाली है।

इसके बाद एक घंटे होते ही वीडियो कॉल समाप्त हो जाएगी।

जिन यूजर्स को अब 60 मिनट से ज्यादा देर तक ग्रुप वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं, उन्हें अपने गूगल अकाउंट के अपग्रेड करना होगा।

गूगल मीट के अपग्रेड पैक का खर्च 9.99 डॉलर (करीब 750 रुपए) के प्रति महीने है।

गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न

यह पैक अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील और जापान में उपलब्ध है।google meet news updates in hindi free video calling service

अपग्रेड पैक लेने के बाद आप गूगल मीट पर 24 घंटे ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।

हालांकि, कंपनी का कहना है कि गूगल मीट पर वन-ऑन-वन कॉल पहले की तरह फ्री सर्विस रहेगी।

इस पर कोई टाइम लिमिट नहीं लगाई गई है। गूगल के मुताबिक, यूजर्स 24 घंटे तक वन-ऑन-वन कॉल कर सकेंगे।

मीटिंग को शुरू करने के लिए यूजर्स को अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा।

आप अपनी ईमेल आईडी डालकर सीधे meet.google.com पर साइन इन कर सकते हैं।

इस पर अधिकतम 100 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं।

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button