30000 से ज्यादा प्री-बुकिंग संपन्न, मात्र 1947 रुपये में बुक हो रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी 4.8kWh बैटरी पैक इको मोड में 203 किलोमीटर की रेंज देती है। 4.5kW इलेक्ट्रिक मोटर 72Nm का पीक टॉर्क आउटपुट डिलीवर कर सकता है।

Simple-One-electric-scooter-gets-30000-pre-bookings

नई दिल्ली:इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी सिंपल एनर्जी(Simple Energy) ने भारतीय बाजार में अपना सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर(Simple-One-electric-scooter)15 अगस्त को लॉन्च किया था।

इस ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग को मिले शुरुआती रिस्पॉन्स से कंपनी खासी उत्साहित है।

कंपनी ने 15 अगस्त के ही दिन इस ई-स्कूटर के लिए टोकन राशि ₹1,947 के साथ प्री-बुकिंग(Simple one e-scooter book-at-Rs-1947) शुरू कर दी थी।

और जिस तरह से Simple one स्कूटर को 30000 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल गई है,उससे लग रहा है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में एक अच्छी शुरुआत के लिए तैयार है।

Wao! मात्र 499 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट में बुक करें Ola E-Scooter,ये है तरीका

बेंगलुरु बेस्ड टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने अभी हाल ही में एलान किया कि उसके सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 30,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग्स मिल(Simple-One-electric-scooter-gets-30000-pre-bookings)गई हैं।

सिंपल ई-स्कूटर की 30000 से ज्यादा प्री-बुकिंग

ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter) में रुचि ले रहे है और इसके कारण कंपनी की वेबसाइट पर अच्छा-खासा ट्रैफिक देखने को मिल रहा है।

दरअसल,प्री-बुकिंग के दौरान ग्राहकों को बैक-एंड में कुछ परेशानी महसूस हुई थी,लेकिन कंपनी ने बताया है कि अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्री-बुकिंग से रिलेटेड सारी परेशानियों को दूर कर लिया गया है।

 

 

महज 1947 रुपये में प्री-बुक हो रहा है Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Simple One इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की प्री-बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर खुली है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत(Simple One ex-showroom price)1.10 लाख रुपये है।

प्री-बुकिंग में यह ई-स्कूटर आपको ऐशर ब्लू, ग्रेस व्हाइट,नैमा रेड और ब्राजेन ब्लैक कलर के मॉडल में उपलब्ध हो रहा है।

Simple-One-electric-scooter-gets-30000-pre-bookings

Corona में सर्विसिंग के लिए है परेशान?घर बैठे बाइक-स्कूटर के लिए कराएं ये काम

 

Eco मोड में फुल चार्जिंग पर बैटरी देती है 203 किलोमीटर की रेंज

सिंपल वन की निर्माता कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी 4.8kWh बैटरी पैक इको मोड में 203 किलोमीटर की रेंज देती है।

4.5kW इलेक्ट्रिक मोटर 72Nm का पीक टॉर्क आउटपुट डिलीवर कर सकता है।

वहीं, स्कूटर 2.95 सेकेंड्स में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, राइड, डैश और सोनिक यह 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

स्कूटर में 4G और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन दी गई है। स्कूटर में फुल LED लाइटिंग है।

गौरतलब है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को उसी दिन लॉन्च किया गया जिस दिन ओला एस1इलेक्ट्रिक स्कूटर(Ola S1 electric scooter) ने अपनी बुकिंग शुरू की थी।

जिसका सीधा लक्ष्य मुकाबला करना है।

Simple-One-electric-scooter-gets-30000-pre-bookings

Exit mobile version