breaking_newsHome sliderदेशराजनीति

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ है अखिलेश यादव के साले!

नई दिल्ली, 24 मार्च:  जब से योगी आदित्यनाथ ने बतौर यूपी के सीएम पदभार संभाला है तब से गूगल और सोशल मीडिया के गलियारों में योगी आदित्यनाथ से संबंधित नित नए-नए दावों का खुलासा हो रहा है और अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है,जिसके तहत इस बात का दावा किया गया है कि योगी आदित्यनाथ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ रिश्ते में है और उनके साले लगते है। जी हां! चौंक गए न आप! हम भी कुछ इसी तरह चौंके जब इस वायरल मैसेज की भनक हमें लगी।

इन दिनों सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि यूपी के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ के जीजा पूर्व सीएम अखिलेश यादव है। इस मैसेज के तहत कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू जो कि ठाकुर घराने से है, के रिश्ते में भाई लगते है। बकौल मैसेज, “योगी आदित्यनाथ मुलायम की छोटी बहू की बुआ के लड़के है और इस नाते अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ का जन्म का नाम) अपर्णा यादव के भाई है। अपर्णा और डिंपल दोनों ठाकुर परिवार से है और अपर्णा की बुआ का बेटा होने के नाते योगी आदित्यनाथ भी इसी परिवार से है। अखिलेश यादव के साथ अजय सिंह बिष्ट,जिन्हें आज योगी आदित्यनाथ कहा जाता है, का रिश्ता साले का है। भाजपा को सपा पार्टी का साला ही मिला यूपी का मुख्यमंत्री बनाने को। 8 दिन खोजने पर यही मिला। बधाई हो!”

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट (साभार-गूगल)
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट (साभार-गूगल)

सोशल मीडिया पर वायरल होते इस मैसेज में कितनी सच्चाई है या महज ये एक अफवाह है। इसकी पुष्टि तो हम नहीं कर सकते लेकिन ये मैसेज लोगों को इसलिए भी सच लग रहा है क्योंकि मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुएं उत्तराखंड से है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पौढ़ी गढ़वाल उत्तराखंड के मूल निवासी है। इतना ही नहीं, अपर्णा यादव शादी से पहले अपर्णा बिष्ट थी और योगी आदित्यनाथ का भी मूल नाम अजय सिंह बिष्ट है।

यह भी पढ़े:Breaking News: बूचड़खानों और गो-तस्करी पर लगाम कसने के बाद अब स्कूलों की बारी,मोबाइल पर लग सकता है बैन!

हालांकि इस वायरल मैसेज को लेकर देश के एक लोकप्रिय राष्ट्रीय न्यूज चैनल ने अपनी पड़ताल में इस बात का दावा किया है कि उन्हें इस वायरल मैसेज में कोई सच्चाई नहीं मिली और ये दावा सोशल मीडिया पर बैठे कुछ खुराफाती दिमागों की उपज भर है।

खैर, समयधारा इस वायरल मैसेज और उक्त चैनल की इंवेस्टिगेशन की पुष्टि नहीं करता और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ को लेकर किए जा रहे दावों या भ्रांतियों से अवगत कराने के लिए लिखी गई है।

यह भी पढ़े:मुंबई के टॉप रियल इस्टेट चीटर्स और फ्रौडस, जिन्होंने आपके सपनो को तोड़ा

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button