क्या आप भी CAR खरीदने जा रहे है, तो जरुर पढ़े यह जरुरी खबर

कार कौन सी लेनी है नईं या पुरानी..? , लोन मिलेगा या नहीं..? क्या पुरानी कार पर लोन लेना चाहिए या नहीं..?

Which car should be buy new or old

नईं दिल्ली, (समयधारा) : कार लेना हर किसी का सपना होता है l कोई छोटी तो कोई बड़ी कार लेना चाहता है l

पर बात आ जाती है ले देकर बजट पर l अगर आपका बजट कम है और कार की जरूरत है तो पुरानी कार खरीदने में ही समझदारी है।

मगर यहाँ समस्या आती है कार खरीदने पर कही बजट गड़बड़ा तो नहीं जाएगा l

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि पुरानी कार खरीदने के लिए भी बैंक लोन मुहैया कराता है।

अगर आपने पुरानी कार खरीदने का मन बना लिया है तो इन 6 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

  • बजट(Budget)
  • जरुरत/उद्देश्य(Purpose)
  • ऑटो लोन का इंटरेस्ट रेट (Auto Loan Interest Rate )
  • लोन की रकम (Loan Amount)
  • लोन अवधि   (Loan Period) 

Which car should be buy new or old
Hero की इस नईं फाडू Bike के फीचर्स जान आप हो जायेंगे इसके ‘कायल’ 

  • बजट(Budget)

कार लेने से पहले आप अपना बजट देख ले l कार कैसी लेनी है l यह आप पर नहीं आपके बजट पर ही निर्भर करता है l

इसलिए अपने बजट को अच्छी तरह से देख ले l लोन लेने पर आपका बजट बिगड़ तो नहीं जाएगा l

बजट ही आपकी सपनों की कार को आपके घर के आंगन में लेकर आ जायेगी l

  • जरुरत/उद्देश्य(Purpose)

आपका बजट अगर कार लेने के लिए है l तो सबसे ज्यादा यह महत्वपूर्ण होता है कि

आपको कार किस लिए चाहिए और क्यों ..? जी हाँ लेने से पहले उसके इस्तेमाल की सभी जरुरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए l

Which car should be buy new or old
Auto Expo 2020 में शोकेस हुई विश्व की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1, जानें स्पेसिफिकेशन्स

मसलन घर के लिए कार ले रहे है, या ऑफिस के लिए या फिर दोनों जरूरतों के साथ-साथ आप कार को बाहर रेंट पर भी चलना चाहते है l

जी हाँ कार लोग ले तो लेते है पर वह बहुत लोगों के घर में ऐसे ही पड़ी रहती है l उसे आप महीने में एक बार या दो बार ही इस्तेमाल करते है l

ऐसे में कार की EMI भी आप पर भारी हो सकती है l

इसलियें जब भी कार खरीदें उसके पूरे इस्तेमाल आप अच्छी तरह सोच ले फिर उस हिसाब से कार का चुनाव करें l

  • ऑटो लोन का इंटरेस्ट रेट (Auto Loan Interest Rate )

अब बात करतें है कार लोन की l अगर आप का बजट ठीक-ठाक नहीं है तो भी आप को कार खरीदना चाहते है l

तो सबसे पहले कार के लोन अमाउंट पर लगने वाले ब्याज की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए l

Which car should be buy new or old

अगर आप कोई नईं कार खरीदना चाहते है तो उस पर इंटरेस्ट रेट 12 से 13 पर्सेंट चुकाना पड़ेगा l

वही,  यूज्ड कार के लोन पर तकरीबन 18 पर्सेंट तक ब्याज चुकाना पड़ेगा l

उदाहरण के लिए अगर आप  कोई नईं कार खरीदना चाहते है l तो 1 लाख रूपए पर आपको साल का 12000-13000 के आसपास ब्याज चुकाना होगा l

वही यूज्ड कार पर इतने ही रूपए पर 5 से 7 हजार ज्यादा लोन चुकाना होगा जो करीब-करीब 17000-2000 तक होगा l

Which car should be buy new or old
Auto Expo 2020 Day 2: पेश हुई एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत कम, माइलेज में दम 

  • लोन की रकम (Loan Amount)

लोन की रकम सबसे ज्यादा कार खरीदतें समय मायने रखी जाती है l रकम इसलिए क्योंकि कार खरीदते समय आपको लोन  अमाउंट

के 10 से 30 फीसदी तक आपको डाउन पेमेंट करना होता है l

अगर आप नई कार के लिए लोन लेने जाते हैं तो बैंक आपको दिल खोलकर लोन देते हैं

लेकिन बात जब यूज्ड कार की हो तो उनकी मुट्ठी थोड़ी कम ही खुलती है।

यूज्ड कार के लिए बैंक ज्यादा से ज्यादा 70 से 80 पर्सेंट ही लोन देते हैं जबकि नई कार के लिए बैंक 90 पर्सेंट तक लोन देने के लिए तैयार रहते हैं।

Which car should be buy new or old

ऐसे में अगर आप यूज्ड कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपनी गुल्लक तोड़नी पड़ सकती है।

उदहारण के लिए अगर आप नईं कार खरीदेंगे तो आपको 10 लाख पर आपको 1 लाख तक का डाउन पेमेंट करना पडेगा l

पर पुरानी कार पर आपको 1 लाख से 3 लाख रुपये तक का डाउन पेमेंट करना हो सकता है l

  • लोन अवधि   (Loan Period) 

आपको अपने लोन अमाउंट कितनी अवधि के लिए लेना है यह सुनिश्चित कर ले l

अमूमन नई कार के लिए बैंक 5 साल के लिए लोन देते हैं जबकि कुछ बैंक इसे बढ़ाकर 7 साल भी कर सकते हैं।

लेकिन पुरानी कारों के मामले में बैंक कुछ सतर्क होते हैं। ज्यादातर बैंक यूज्ड कार पर 3 साल तक का लोन ऑफर करते हैं।

अगर आप लकी रहे तो आपको 5 साल के लिए भी लोन मिल सकता है।

Which car should be buy new or old

लोन पीरियड खासतौर पर दो बातों पर निर्भर करता है। पहली, कार की हालत कैसी है और दूसरी, यूज्ड कार की उम्र क्या है।

अगर आप भी इन चार महीनों में यूज्ड कार खरीदने की तैयारी में हैं तो इन बातों पर गौर करना न भूलें।

इन सारी बातों को ध्यान में रखें तो समझदारी यही है कि पुरानी कार लें लेकिन पुरानी कार के लिए लोन ना लें।

तो दोस्तों कार कैसी लेनी चाहियें यह आप जान गए है l

कार नईं ले या पुरानीं और कितना लोन लेना चाहिए यह सब बातों की जानकारी आपको मिल चुकी है l

Which car should be buy new or old

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।