breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोटिप्स एंड ट्रिक्स
Trending

बारिश में कार की बैटरी जल्दी होने लगती है डिस्चार्ज,इन 4 Tips से करें देखभाल

बारिश में इन टिप्स से करें कार की बैटरी की देखभाल

Car-battery-maintenance-4-tips-in-rainy-season

नई दिल्ली:देश में मॉनसून(monsoon)आ चुका है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। बीती रात तो दिल्ली में भी थोड़ी-बहुत बारिश हुई। मुंबई में बारिश लगातार जारी है।

बारिश(Rain) में जब भी आप घर से बाहर अपनी कार(Car) में निकलते है तो सबसे बुरा हाल तब होता है जब सड़कों पर जलभराव हो जाता है।

ऐसे में कार की बैटरी(Battery)पर खतरा बहुत बढ़ जाता(how-to-protect-car-batteries-in-monsoon)है।

Car-battery-maintenance-4-tips-in-rainy-season-how-to-protect-car-batteries-in-monsoon-4
मॉनसून में कार की बैटरी को कैसे बचाएं

यूं भी मॉनसून के समय वातावरण में बहुत ज्यादा नमी बढ़ जाती है। जिसका सीधा असर चार्जिंग और पावर सप्लाई पर पड़ता है। फिर चाहे वह आपके घर के बाहर ही पार्क क्यों न हो।

इसलिए जरुरी है कि बारिश के मौसम में कार की बैटरी का खास ध्यान रखा(Car-battery-maintenance-tips-in-rainy-season)जाएं।

 

Puncture Guard Tyres: भारत में पहली बार JK Tyre लाया टेक्नोलॉजी,अब कार का पंक्चर टायर अपने आप होगा ठीक

चूंकि अगर बारिश में कहीं आपको इमरजेंसी में घर के बाहर जाना पड़ा तो बैटरी के डिस्चार्ज(Car battery)होने से समस्या गंभीर रूप ले सकती है और आप बारिश में कहां अपनी कार को ढोते फिरेंगे।

Car-battery-maintenance-4-tips-in-rainy-season-how-to-protect-car-batteries-in-monsoon
बारिश में कार की बैटरी के मेंटनेंस टिप्स

किसी भी समस्या के निदान के लिए जरुरी है कि पहले से उसके लिए तैयार रहा जाए।इसलिए जरुरी है कि आपको पतो हो कि मॉनसून में कार की बैटरी को कैसे सुरक्षित रखा (how-to-protect-car-batteries-in-monsoon)जाएं।

यही कारण है कि आज हम खास आपके लिए बारिश के मौसम में कार की बैटरी के मेंटेनेंस टिप्स लेकर आएं(Car-battery-maintenance-tips-in-rainy-season)है,जिससे आपकी कार बारिश के मौसम में दिक्कत न दें और उसकी बैटरी फिट बनी रहे।

Car Insurance के ये 5 कवर, टायर पंक्चर होने से लेकर एक्सीडेंट,चोरी तक की करेंगे भरपाई

 

 

 

 

बारिश में इन टिप्स से करें कार की बैटरी की देखभाल । Car-battery-maintenance-tips-in-rainy-season:

 Car-battery-maintenance-4-tips-in-rainy-season-how-to-protect-car-batteries-in-monsoon
बारिश में कार की बैटरी फिट कैसे रखें

 

 

 1.छाया में करें हमेशा कार पार्क

कार की पार्किंग हमेशा छाया में ही करनी चाहिए।कार को पार्क करते समय हमेंशा इस बात का ख्याल रखें की आपकी कार एक ढके हुए गैरेज में रखी गई हो, क्योंकि इससे आप अपने कार की बैटरी को गर्म और सूखा रख सकते हैं।

हालाँकि, इस बात का ख्याल रखें की आपका गैरेज बहुत अधिक गर्म न हो, क्योंकि यह आपके बैटरी टर्मिनलों को खराब कर सकता है।

इसके अलावा ध्यान दें कि बैटरी को पूरा टाइट नहीं किया गया हो। बैटरी के गैस और हीट को बाहर निकालने के लिए समय-समय पर कार के बोनट को भी खोल सकते हैं।

 

 

 

 

 

2.बैटरी की सफाई टाइम टू टाइम

कार की बैटरी की सफाई समय-समय पर होना बहुत जरूरी(Car caring tips)है।कार की बैटरी में सॉल्वेंट एसिड मिक्स होती है। बैटरी को बार-बार इस्तेमाल करने से यह गैस में बदलकर बैटरी सेट से लीक होने लगती है ।

इस गैस के कारण इसमें एक नीली-हरी परत बन जाती है, जो सीधा संकेत देता है कि आपकी बैटरी खराब हो रही है ।

इसके खराब होने की वजह से आपकी बैटरी अच्छी तरीकें से काम नहीं कर पाती और बारिश के मौसम में ये कई तरीके की परेशानियां खड़ी कर सकती है।

इसलिए इस मौसन में बैटरी की हमेशा सफाई करते रहना चाहिए। इसे आप साफ गर्म पानी, टूथब्रश और बेकिंग सोडा की मदद से साफ कर सकते हैं और इसमें लगे जंग को एक साफ नम कपड़े से साफ किया जा सकता है।

 

Car-battery-maintenance-4-tips-in-rainy-season-how-to-protect-car-batteries-in-monsoon
मॉनसून में कार की बैटरी को कैसे बचाएं

 

 

Tips & Tricks: जानें तेज धूप और गर्मी में कार को कैसे रखें कूल एंड सेफ

 

3.अच्छी तरह फिट हो बैटरी

बैटरियों काअच्छे तरीके से फिट होना भी बहुत जरूरी है। आम दिनों में कार को चलाते समय बैटरी अपने जगह से खसकती नहीं है,

लेकिन मानसून के मौसम में, सड़कों पर फिसलन होती है और सड़क पर गड्ढे बढ़ जाते हैं, और ऐसे में ढीली बैटरी फिटिंग की वजह से आपकी कार की बैटरी के खिसकने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। 

अगर आपकी कार की बैटरी ढीली हो जाती है, तो यह पलट सकती है, जिससे आपकी कार सड़क के बीच में रुक सकती है।

 

 

 

 

 

 

4.कार को समय पर करवाएं चेक

बिजली और पानी दोनों एक दूसरे के पक्के दुश्मन हैं , ऐसे में बारिश के मौसम में अपनी कार का खास ख्याल रखें ।

बारिश के मौसम में अगर आपकी कार पानी में डूब जाती है या ज्यादा पानी से भरे सड़क से गुजरती है तो आप जल्द से जल्द अपनी कार को मैकेनिक से जांच करवाएं।

अगर बैटरी को चेंज कराने की जरुरत पड़े तो समय पर करा लें। गीली बैटरी आपके लिये नई समस्या खड़ी कर सकती है।

 

DL रखने की टेंशन नहीं !अब Whatsapp पर कर सकेंगे डाउनलोड,जानें कैसे?

 

 

Car-battery-maintenance-tips-in-rainy-season

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button