टिप्स एंड ट्रिक्स

FASTag अकाउंट में बैलेंस कम होने पर भरना पड़ता है दोगुना टोल टैक्स,ऐसे बचें

फास्टैग लगाने से आपको टोल टैक्स कैश में नहीं देना पड़ता बल्कि यह ऑटोमेटिकली ही टोल बूथ पार करते समय कट जाता है। इस सुविधा को ही फास्टैग(FASTag) कहते है।

Share

How-to-check-balance-in-FASTag-account-to-avoid-double-toll-tax

फास्टैग(FASTag)सर्विस का उपयोग लंबी यात्रा के दौरान सरकार द्वारा टोल टैक्स(Toll Tax)लेने के लिए किया जाता है। यह इलेक्ट्रोनिक टोल कनेक्शन की एक टेक्नीक है।

नेशनल हाइवे(National Highway)से गाड़ी (Car) या वाहन (Four wheelers)को गुजारने के लिए सरकार जनता से टोल टैक्स वसूलती है। इन टोल टैक्स को वसूलने के लिए हाईवे पर जगह-जगह टोल प्लाजा निर्मित किए गए है।

फास्टैग लगाने से आपको टोल टैक्स कैश में नहीं देना पड़ता बल्कि यह ऑटोमेटिकली ही टोल बूथ पार करते समय कट जाता है। इस सुविधा को ही फास्टैग(FASTag) कहते है।

फास्टैग का इस्तेमाल चार पहिया वाहन चालकों को करना अनिवार्य है। हालांकि फास्टैग लगवाने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर यह आपकी गाड़ी या वाहन के लिए जारी कर दिया जाता है।

फास्टैग स्टीकर को आपको अपने वाहन की फ्रंट विंडशील्ड पर चिपकाना होता है।

जैसे ही आप किसी भी टोल बूथ से गुजरते है तो FASTag से खुद ब खुद पैसे कट जाते है।

हालांकि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने FASTag को समय-समय पर रिचार्ज भी करवाना पड़ता है।

आपको बता दें अगर आपके FASTag अकाउंट में पैसे कम होते हैं तो टोल बूथ पर आपसे ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं।

ऐसे में इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि आपने अपना FASTag रिचार्ज(FASTag Recharge) करवा रखा हो।

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट और आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना फास्टैग (FASTag Balance)बैलेंस चेक कर सकते है और दोगुना टोल टैक्स भरने से बच सकते(How-to-check-balance-in-FASTag-account-to-avoid-double-toll-tax)है।

 

 

https://samaydhara.com/auto-hindi/tips-and-tricks/car-battery-maintenance-4-tips-in-rainy-season-how-to-protect-car-batteries-in-monsoon/amp/

 

 

 

 

 

 

 

जानें FASTag कैसे करता है काम

How-to-check-balance-in-FASTag-account-to-avoid-double-toll-tax

FASTag का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने FASTag को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद आप जब भी किसी टोल बूथ से पार होते हैं तो खुद ब खुदअकाउंट से पैसे कट जाते हैं।

FASTag टेक्नॉलजी में रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) का इस्तेमाल किया गया है। FASTag के इस्तेमाल कार या फिर बस के फ्रंट विंडशील्ड में चिपका कर किया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

FASTag बैलेंस को चेक करने के लिए +918884333331 पर करें कॉल

How-to-check-balance-in-FASTag-account-to-avoid-double-toll-tax

अगर आपको अपने FASTag अकाउंट बैलेंस को चेक (FASTag Balance Check) करना है तो यह सबसे आसान तरीका है. इस नंबर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल नंबर को NHAI से रेजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा।

NHAI से रेजिस्टर्ड करवाने के बाद आप इस टोल फ्री नंबर (+918884333331) पर कॉल करके अपना FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं।

जब आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो कॉल खुद ब खुद कट जाता ही और SMS के माध्यम से अकाउंट बैलेंस बता दिया जाएगा।

FASTag अकाउंट बैलेंस को इस तरह भी कर सकते है चेक-How-to-check-balance-in-FASTag-account-to-avoid-double-toll-tax

– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store या App Store खोल लें।

 

 

 

-इसके बाद आपको अपने Android या फिर iPhone पर FASTag ऐप को डाउनलोड करना होगा।

 

 

 

 

-अब अपने लॉग इन डिटेल्स को फिल कर दें।

 

 

 

 

 

-अब आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकेंगे।

 

How-to-check-balance-in-FASTag-account-to-avoid-double-toll-tax

Riya Sharma