breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

Health Tips : पाना है घुटनों के दर्द से छुटकारा तुरंत यह घरेलू उपाय अपनाना

मेथीदाना-तुलसी-आंवला-हल्दी वाला दूध सहित कई चमत्कारी घरेलू नुस्खें जो जल्द से आपको घुटनों के दर्द से दिला देंगे हमेशा के लिए छुटकारा

is tarah se kare ghutno ka dard kam ya khatm

नईं दिल्ली (समयधारा) :  घुटनों के दर्द में सबसे पहली तस्वीर जो दिमाग में आती है, वो है चलने में परेशानी।

जी हां, घुटने में दर्द होने से हमें चलने में काफी परेशानियों का सामना करने पड़ता है

इस दर्द के कारण बैठने, सोने और अन्य प्रकार के कार्यो में भी परेशानी होती है।

घुटने का दर्द मुख्य रूप से हड्डियों में कैल्शियम की कमी के कारण होता है।

ठंड के मौसम में तो यह समस्या काफी बढ़ जाती है। आइए आज के इस लेख में हम घुटने के दर्द को कम करने के उपाय के बारे में जानेंगे।

Health Tips : खांसी-जुकाम से पाना है छुटकारा तो यह फाडू उपाय जरुर अपनाना

मेथीदाना –

घुटनो में दर्द होने पर हमें दवाइयों पर निर्भर नहीं होना चाहिए। इसके लिए सरल उपाय है मेथीदाना का प्रयोग।

मेथीदाने का प्रयोग आप के घुटने के दर्द को कम तो करता ही है साथ ही इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता।

लगभग एक चम्मच मेथीदाने को लगभग एक चौथाई पानी में पूरी रात के लिये भिगो दें।

फिर अगली सुबह मेथीदाने को चबा कर खा लीजिये और आधा गिलास पानी पी लीजिये। इसके सेवन से घुटनों के दर्द में राहत मिलेगा।

remedies for-leg-Body-pain:सर्दी में पैर और शरीर के दर्द से है बेहाल?ये घरेलू नुस्खे करेंगे कमाल

is tarah se kare ghutno ka dard kam ya khatm

आंवला –

आंवला बहुत गुणकारी होता है। इसका सेवन काफी लाभकारी होता है।

घुटनों के दर्द में आंवला चूर्ण का सेवन करना बहुत फ़ायदेमंद होता है।

इसके लिए आपको रोजाना सुबह और शाम 1-1 चम्मच आंवले का चूर्ण खाना है।

अगर आप चूर्ण ना खाना चाहे तो आंवले का मुरब्बा या कच्चा आंवला भी खा सकते हैं।

Blood Group के अनुसार बना ले झट से यह डाइट चार्ट, होंगे अनगिनत फायदें

हल्दी वाला दूध –

वैसे तो दूध सबको पीना चाहिए क्योंकि दूध में कैल्शियम होता है जो हमारी हड्डियों के लिए जरूरी है।

हल्दी में एन्टी हीलिंग तत्व होते हैं जो किसी भी प्रकार की चोट या दर्द में आराम दिलाती है।

गर्म दूध में केवल एक चुटकी हल्दी मिलाकर दूध पीने से घुटने के दर्द में कमी आती है।

is tarah se kare ghutno ka dard kam ya khatm

World Heart Day 2021:दिखने लगे ये लक्षण, समझ लें हार्ट अटैक के आने वाले है क्षण

तुलसी –

भारतीय चिकित्सा पद्धति में तुलसी को बहुत लाभकारी माना गया है और इसके पत्ते किसी भी प्रकार के दर्द को खत्म कर सकते हैं।

आप घुटने के दर्द में तुलसी की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं।

आपको तुलसी की 25-30 पत्तियों को थोड़े से पानी के साथ पीस कर एक मिश्रण तैयार करना है,

और फिर उस मिश्रण को अपने घुटने पर लगा लीजिये और घुटने पर लगाने के बाद एक सूती कपड़ा उस पर लपेट लीजिये।

आपको यह लेप 15 मिनट तक लगा कर रखना होगा इस प्रक्रिया को लगातार 7 दिन करने से घुटनों के दर्द में आराम मिलेगा।

क्या आपकी गर्लफ्रेंड वर्जिन है? ऐसे पता लगाएं

गाजर –

गाजर में विटामिन A पाया जाता है जो घुटनों के दर्द में आराम दिलाता है।

आपको प्रतिदिन एक कच्ची गाजर कस कर नींबू मिला कर खानी है। बेहतर नतीज़े के लिए इसका सेवन सुबह के समय करें।

is tarah se kare ghutno ka dard kam ya khatm

सिकाई –

बर्फ घुटनों के दर्द में काफी राहत देती है। बर्फ से घुटनों पर सिकाई करने से घुटनों का रक्त प्रवाह ठीक होती है और घुटनों में सूजन कम होने के साथ दर्द में भी तुरंत आराम मिलता है।

आपको बर्फ के टुकड़ों को एक कपडे में लपेटना है और उसके बाद उससे अपने घुटनों पर धीरे-धीरे सिकाई कीजिए।

10-15 मिनिट सिकाई करने के बाद आपको दर्द में काफी आराम मिल जाएगा।

Alert! Corona की दूसरी लहर नहीं हुई खत्म,त्योहारों में बरतें सावधानी-स्वास्थ्य मंत्रालय

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button