breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

SEBI ने ZEE के सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के डायरेक्टर पद पर लगाई रोक,फंड्स की हेराफेरी का आरोप

सेबी की इस कार्रवाई के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयर धड़ाम से गिर गए है।

SEBI-bans-ZEE’s-Subhash-Chandra-Punit-Goenka-to-holding-directorial-position

नई दिल्ली:सेबी(SEBI) ने एस्सेल ग्रुप (Essel Group)के चेयरमैन सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के CEO पुनीत गोयनका (Punit Goenka) पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए किसी भी लिस्टेड कंपनी या फिर उसकी सब्सिडियरी में डायरेक्टर पद या मुख्य मैनेजिंग पद पर बने रहने पर रोक लगा दी(SEBI-bans-ZEE’s-Subhash-Chandra-Punit-Goenka-to-holding-directorial-position)है।

सेबी की इस कार्रवाई के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयर(Share)धड़ाम से गिर गए है।

सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका पर आरोप है कि दोनों ने लिस्टेड कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और एस्सेल ग्रुप की दूसरी लिस्टेड कंपनियों से अपने फायदे के लिए फंड्स की हेराफेरी की है ।

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इसके लिए सोमवार को एक अंतरिम आदेश जारी किया है।आदेश में सेबी ने कहा है कि जी एंटरटेनमेंट को ये ऑर्डर 7 दिनों के अंदर अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सामने रखना चाहिए।

इसके साथ ही SEBI ने ये भी जोड़ा है कि अगर सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका को इस आदेश पर अपना जवाब या आपत्ति दर्ज करानी है तो वह 21 दिनों के अंदर ये दाखिल कर सकते हैं।

16 पन्ने के अपने आदेश में SEBI ने बताया कि 2019 में जी एंटरटेनमेंट के 2 स्वतंत्र डायरेक्टर्स ने ये आरोप लगाते हुए बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था कि जी एंटरटेनमेंट के एक फिक्स्ड डिपॉजिट का इस्तेमाल गलत तरीके से एस्सेल ग्रुप की दूसरी कंपनियों के लोन को चुकाने में किया गया.

SEBI ने इस मामले की जांच की और आज ये आदेश जारी(SEBI-bans-ZEE’s-Subhash-Chandra-Punit-Goenka-to-holding-directorial-position)किया।

दो दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, बाजार ऊपर बंद

जानें क्या है फंड्स की हेराफेरी का मामला?

SEBI की जांच में ये सामने आया है कि सुभाष चंद्रा जो एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन हैं, उन्होंने 4 सितंबर 2018 को यस बैंक (Yes Bank) को एक लेटर ऑफ कंफर्ट (LoC) जारी किया।

ये LoC, एस्सेल ग्रुप की अन्य कंपनियों की तरफ से यस बैंक से लिए गए लोन की गारंटी के तौर पर जारी किया गया था।

इस लेटर में कहा गया था कि एस्सेल ग्रीन मोबिलिटी पर जो 200 करोड़ रुपये का लोन है उसके बदले ग्रुप की किसी कंपनी की तरफ से यस बैंक में 200 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट रखा(SEBI-bans-ZEE’s-Subhash-Chandra-Punit-Goenka-to-holding-directorial-position)जाएगा।

ये भी साफ किया गया था कि डिफॉल्ट की स्थिति में यस बैंक इस FD को लोन के बदले एडजस्ट कर सकता है.

LoC की वजह से यस बैंक ने एस्सेल ग्रुप की 7 कंपनियों को दिए लोन के बदले में जी एंटरटेनमेंट की 200 करोड़ रुपये की FD को एडजस्ट कर लिया।

क्या फिर नोटबंदी..? तो मेरे 2000 के नोट का क्या होगा..? आसानी से जानें अपने सवालों के जवाब

हालांकि ZEEL ने SEBI को ये जानकारी दी थी कि ग्रुप कंपनियों ने जी एंटरटेनमेंट को ये पैसे लौटा दिए हैं लेकिन SEBI की जांच में ये पता चला कि ये फंड्स जी एंटरटेनमेंट समेत ग्रुप की अन्य लिस्टेड कंपनियों से ही एक लंबा रूट लेकर वापस जी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के खाते में आए थे।

SEBI ने आदेश में लिखा है कि फंड्स की हेराफेरी, बेहद सुनियोजित तरीके से की जा रही थी। कुछ मामलों में तो ये भी देखा गया कि ट्रांजैक्शंस को घुमाने के लिए 13 संस्थायों का इस्तेमाल किया गया।

SEBI को जांच में पता चला कि जी एंटरटेनमेंट और अन्य लिस्टेड कंपनियों से 143.90 करोड़ रुपये को अलग-अलग कंपनियों से होते हुए वापस जी एंटरटेनमेंट के खाते में पहुंचाया गया. बाकी बचे फंड के लिए SEBI अभी भी जांच कर रहा है।

 

SEBI-bans-ZEE’s-Subhash-Chandra-Punit-Goenka-to-holding-directorial-position

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button