मिशन महाराष्ट्र पर पीएम मोदी ने कहा शरद पवार ने किसानों पर गोली चलाई

modi-on-mission-maharashtra-attacking-on-congress-ncp

विदर्भ/महाराष्ट्र, 1 अप्रैल (समयधारा) : मोदी आज से बीजेपी के मिशन महाराष्ट्र के तहत विदर्भ में

एक रैली को संभोधित करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दो दिन पहले बयान दिया कि

मोदी ने सिर्फ शौचालयों की चौकीदार की है l क्या उनका यह कहना हमारा अपमान नहीं है l

उन्होंने यह कहा कि मैं शौचालय का चौकीदार हूँ यह मेरे लिए गाली नहीं एक अभिमान है l

मैं चौकीदार हूँ उन बहुत सी माता-बहनों का चौकीदार हूँ l

क्योंकि जब पहले मेरी माताओं को बहनों को शौच के लिए पहले मुहं अंधेर सूरज उगने से पहले खेतों में जाना पड़ता था l

अब शौचालय में जाने से उन्हें सुरक्षा मिली उन्हें नरेंद्र मोदी की चौकीदारी मिली l यह कांगेसी नेता कितनी भी गाली डे डे मैं चौकीदार हूँ और रहूंगा l

NCP के बड़े नेता शरद पवार ने एक बार कहा था मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूँ l

पर अब वो चुनाव ही नहीं लड़ रहे है l इसका मतलब उन्हें हवा का रुख का ज्ञान हो गया है l

इस चुनाव में अच्छें-अच्छें लोग चुनाव नहीं लड़ रहे है l  NCP में सबकुछ सही नहीं चल रहा l

शरद पवार के भतीजे ही उन्हें चुनौती दे रहे है l   बारी-बारी से घोटाले करते है कांग्रेस-एनसीपी l 

शरद पवार ने वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया है l इसलिए ज्यादातार एनसीपी नेता रिटायर्ड हो गए है l

उन्हें रिटायर्ड होने के लिए मजबूर किया जा रहा है l किसानों की कभी हितेषी नहीं रही कांग्रेस एनसीपी की सरकार l

मावल के किसानों पर गोली चलवाने वाले यही लोग थे l यह लोग कभी गरीब का भला नहीं कर सकते l

यह वो लोग है जो गरीबों के नाम पर योजनायें लाकर अपनी गरीबी दूर करते है l

इन्होने सिचाई के नाम पर लोगों को लुटा l पवार के राज में कई किसानों ने खुदखुशी की l

हमने महाराष्ट्र के 1.25 करोड़ किसानों की मदद की l शरद पवार कृषि मंत्री होने के बावाजूद महाराष्ट्र के किसानों का भला न कर सके l 

modi-on-mission-maharashtra-attacking-on-congress-ncp

Related Articles

Show More

Related Articles

Back to top button