नई दिल्ली, 4 मार्च : दिल्ली में होली के दिन यातायात उल्लंघन करने वालों से 13.96 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि 12,626 टिकट जारी किए गए जिसमें से 678 पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, 125 पर खतरनाक ड्राइविंग और 1209 पर दोपहिया पर तीन लोगों के सवार होने के कारण जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा अन्य यातायात उल्लंघन में रेड लाइट जंप करना, लाइसेंस के बिना ड्राइविंग और निर्धारित गति से तेज गति से वाहन चालना शामिल है।
–आईएएनएस