
गुरुग्राम, 29 मार्च: यहां एक व्यस्त बाजार में 18 वर्षीय सेल्सगर्ल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लड़की की पहचान गुंजन के रूप में हुई है। वह यहां पाम विहार इलाके के सेक्टर 21 बाजार में एक पतंजलि स्टोर में काम करती थी।
सहायक पुलिस आयुक्त जय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि हत्या सोमवार देर रात हुई। गुरुग्राम जिले के चौमा गांव के निवासी पवन कल्याण दुकान पर पहुंचा, जहां गुंजन काम करती थी, उस समय वह काम कर दुकान से बाहर आ रही थी, वहीं आरोपी ने बंदूक निशाने पर रख उसे गोली मार दी।
गोली लगने के बाद लड़की को कोलंबिया एशिया अस्पताल के निकट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लड़की के पिता ने बताया कि हरियाणा के झज्जर का रहने वाला 28 वर्षीय कुमार कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका था।
उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि कई पुलिस टीमों का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
–आईएएनएस