
कोलंबो, 12 मार्च : श्रीलंका का दूसरा विकेट भी गया, 19-19 ओवेरों का हुआ मैच, श्रीलंका 34/2(3.1 over)
19-19 ओवेरों का हुआ मैच, भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, श्रीलंका 15/0(1.0 over)
इससे पहले,
भारत और श्रीलंका के बीच यहां सोमवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के चौथे मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। बारिश के कारण टॉस समय पर नहीं हो सका। मैच के शुरू होने से पहले बारिश आ गई थी।
हालांकि कुछ देर बाद बारिश रुकी और मैदान से कुछ कवर्स हटाए गए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बारिश ने फिर दस्तक दी और मैच शुरू नहीं हो सका।
भारत और श्रीलंका दोनों के लिए यह मैच काफी अहम है और जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी।
–आईएएनएस