breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति

Live – किसान एक बार फिर सड़कों पर, इस बार दिल्ली हरियाणा NH किया जाम

Farmer Protest Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में भारी संख्या में किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं.

Farmer Protest-haryana-kurukshetra Live-news-updates-in-hindi delhi-chandigarh-nh

हरियाणा/नयी दिल्ली (समयधारा) :हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में किसान फिर सड़कों पर है l 

Farmer Protest Haryana – हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भारी संख्या में किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं।

कुरुक्षेत्र में चंद रोज पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीद को लेकर भारी बवाल हुआ था।

इस दौरान किसानों ने नेशनल हाईवे जाम को कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी थी।

अब इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को कुरुक्षेत्र में एक बार फिर से किसानों की महापंचायत हुई है।

सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर सोमवार (12 जून) को कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने के बाद,

किसानों ने चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे (Delhi-Chandigarh NH) पर जाम लगा दिया।

12 से 18 जून साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

12 से 18 जून साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए विजुअल्स में पंजाब और हरियाणा के किसान एवं उनके समर्थक बड़ी संख्या में अपने ट्रैक्टरों पर सड़कों पर चक्कर लगाते हुए दिख रहे हैं।

किसानों ने आरोप लगाया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने विरोध में लाठियां और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने अदालत के आदेश का हवाला देकर अपनी कार्रवाई को सही ठहराया।

अदालत ने विशेष रूप से कहा कि प्रशासन को अधिकतम संयम बरतना चाहिए और एकत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए केवल अंतिम उपाय के रूप में बल प्रयोग का सहारा लेना चाहिए।

MSP पर सूरजमुखी के बीज की सरकारी खरीद की मांग को लेकर किसानों ने पिछले सप्ताह शहीद उधम सिंह स्मारक के सामने महत्वपूर्ण दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को छह घंटे से अधिक समय तक जाम रखा था।

इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हमने नेशनल हाइवे जाम नहीं किया है,

हम तो केवल यहां पर बैठे हैं। नेशनल हाइवे जाम करना ठीक नहीं है। टिकैत के कहा कि हमारी केवल दो मांगें हैं।

पहला पुलिस हिरासत में लिए गए किसानों को तुरंत रिहा किए जाए और दूसरा ये की सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज खरीदना शुरू करें।

किसान नेता ने कहा कि हम सरकार से बातचीत को तैयार हैं। किसानों ने महापंचायत खत्म होने के बाद दिल्ली मुल्तान रोड को जाम कर दिया है।

सड़क के दोनों तरफ ट्रैक्टर लगाकर किसान यहीं बैठ गए हैं।

Farmer Protest-haryana-kurukshetra Live-news-updates-in-hindi delhi-chandigarh-nh

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया भी महापंचायत में मौजूद थे और उन्होंने किसान को समर्थन दिया।

पुनिया ने कहा कि हम यहां किसानों का समर्थन करने आए हैं। हम भी किसान परिवारों से आते हैं।

हम उन किसानों के साथ खड़े रहेंगे जो सड़कों पर खड़े हैं।

पुनिया ने कहा कि हमने किसानों के विरोध के दौरान भी किसानों का समर्थन किया है और हम उनका समर्थन करते रहेंगे।

बता दें कि बजरंग पुनिया सहित कई महिला पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपी WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ भी विरोध कर रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button