LOC पर एक बार फिर पाकिस्तानी की तरफ से अंधाधुंध गोलाबारी,5 नागरिकों की मौत

जम्मू, 18 मार्च :  जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में पांच नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के मेंढार सेक्टर में अंधाधुंध गोलाबारी की।

पुलिस ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक बम का गोला एक घर में जा गिरा, जिससे उस घर के पांच लोगों की मौत हो गई।” 

भारतीय जवानों ने भी इसका दृढ़तापूर्वक और प्रभावी जवाब दिया। गोलीबारी अब भी जारी है। 

–आईएएनएस

Priyanka Jain: