breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

सरकार ला सकती है कोरोना राहत पैकेज, शेयर बाजार में तेजी का रुख

सेंसेक्स 1292 अंक निफ्टी 376 अंक बैंक निफ्टी 832 अंक ऊपर (9.20am), वैश्विक बाजारों में जबरदस्त तेजी, एशियाई बाजार काफी दिनों बाद गुलजार

after-corona-fall-stock-market-trading-high-sensex-nifty-banknifty-uper
मुंबई(समयधारा) : सरकार ला सकती है कोरोना राहत पैकेज, शेयर बाजार में तेजी का रुख l
सेंसेक्स 1292 अंक निफ्टी 376 अंक बैंक निफ्टी 832 अंक ऊपर (9.20am) 
वैश्विक बाजारों में जबरदस्त तेजी l  निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी का रुख l 
एशियाई बाजार काफी दिनों बाद गुलजार l अमेरिकी बाजारों ने दिया भारतीय बाजारों को तेजी का मंत्र l
अमेरिकी मार्केट की रिकवरी के लिए ला सकता है, अमेरिका बड़ा राहत पैकेज l   
जर्मनी भी ला सकता है राहत पैकेज, होंगकोंग के बाजार 7 फीसदी की तेजी l 
भारतीय बाजारों ने वैश्विक बाजारों व सरकार के राहत पैकेज के बीच बाजार में जबरदस्त उत्साह का माहौल l 
कोरोना वायरस ने बाजार में जो हाहाकार मचाया था l बाजार उससे उबरने की कोशिश कर रहा है l
रूपया भी 23 पैसे मजबूत होकर खुला l 
आज सुबह 9.18am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1315.93 अंक
यानि  5.06% फीसदी की मजबूती के साथ 27297.17  के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 381.85  अंक
यानि 5.02% फीसदी की मजबूती  के साथ 7992.10 के आसपास कारोबार कर रहा है।

after-corona-fall-stock-market-trading-high-sensex-nifty-banknifty-uper
इससे पहले कल,
कोरोना से कंगाल हुए निवेशक, महीने में दूसरी बार लोअर सर्किट, सेंसेक्स में 3935 अंकों की ऐतिहासिक गिरावट l
1135 अंकों की निफ्टी में भी एक दिन की ऐतिहासिक गिरावट, बैंक निफ्टी भी 3400 अंक नीचे l
 मिडकैप इंडेक्स 13 फीसदी टूटा तो बैंक निफ्टी में 17 फीसदी की गिरावट आई।
उधर डॉलर के मुकाबले रूपया भी आज  रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया।
इंट्रा डे में एक डॉलर का भाव 76 के पार निकल गया।  डॉलर इंडेक्स 3 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3934.72 अंक गिरकर 25,981.24 पर बंद हुआ है।
वही एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1135.20 अंक गिरकर 7,610.25 पर बंद हुआ है।
RBI ने कहा है कि अतिरिक्त लिक्विडिटी सपोर्ट के लिए हर मुमकिनकदम उठाएंगे।
इसके लिए वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। sensex-3935-nifty-1135-banknifty-3400-point-down
RBI ने कहा है कि वह  Variable Rate Repo Auctions के जरिए कल भी 50,000 करोड़ रुपये मुहैया कराएगा।
बोली में प्राइमरी डीलर्स हिस्सा ले सकते हैं। RBI 1 Lakh Cr के Variable Rate Term Repos लाएगा।
after-corona-fall-stock-market-trading-high-sensex-nifty-banknifty-uper
JK CEMENT। कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग बंद किया है। दरअसल कंपनी कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए फैसला लिया है।

IGL। कोरोना वायरस की वजह से कंपनी कई आउटलेट बंद करेगी। 31 मार्च तक केवल 55 स्टेशन पर CNG बेचेगी।
कोरोना से कंगाल हुए निवेशक, महीने में दूसरी बार लोअर सर्किट, सेंसेक्स में 3935 अंकों की ऐतिहासिक गिरावट

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button