breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

बिहार : सीमांचल एक्सप्रेस बेपटरी(Derail), 6 लोगों की मौत, कई घायल

बिहार/हाजीपुर, 3 फरवरी : सीमांचल एक्सप्रेस बेपटरी(Derail), 6 लोगों की मौत, कई घायल  l 

बिहार के वैशाली जिले में रविवार सुबह 12487 जोगबनी-आनंदबिहार सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।

यह हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के पास हुआ। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई,

जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी

राजेश कुमार के मुताबिक, “जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस

रविवार तड़के तीन बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड से गुजरी और लगभग चार बजे सहदोई बुजुर्ग के पास इसकी नौ बोगियां पटरी से उतर गईं।”

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में वातानुकूलित तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

छह यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है।

दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button