LOC : भारत-पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी, भारत दे रहा है मुहं तोड़ जवाब

Share

जम्मू, 10 मार्च : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शनिवार को भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी और गोलाबारी शुरू हो गई।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने मनकोटे क्षेत्र में अकारण ही छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और अंधाधुंध मोर्टार दाग कर सैन्य व नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया। 

सूत्रों ने कहा, गोलीबारी व गोलाबारी सुबह 7.45 बजे के आसपास शुरू हुई। “हमारे सैनिक करारा जवाब दे रहे हैं। अंतिम खबर आने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।” 

वर्ष 2018 की शुरुआत से ही पुंछ और राजौरी जिलों के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों के जीवन की स्थिति डावांडोल है। 

सीमा पार से आए दिन हो रही गोलाबारी और गोलीबारी से इनका जीवन एक तरह से थम सा गया है यह इनके इनके लिए एक अंतहीन दुस्वप्न बन गया है। 

–आईएएनएस

Priyanka Jain