breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशन

ICC World Cup 2nd Match PAKvsNED – पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया

पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। 287 रन का टारगेट का नीदरलैंड्स चेज नहीं कर पाई और 205 रन पर ऑल आउट हो गई.

icc-cricket-world-cup-2023 pak-vs-ned-2nd-match Pakistan Beat Netherlands by 81 runs cricbuzz 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (हैदराबाद) : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2nd Match PAKvsNED) के दूसरें मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हरा दिया l

मैच की संक्षिप्त जानकारी : 

पाकिस्टॉतान ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी l पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई।

287 रन का टारगेट का नीदरलैंड्स चेज नहीं कर पाई और 205 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच 81 रन से जीत लिया।

पाकिस्तान के Saud Shakeel को उनकी 68 रनों की पारी के इए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l

ICC Cricket World Cup 2023 न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड जीत के साथ किया विश्व कप में आगाज

ICC Cricket World Cup 2023 न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड जीत के साथ किया विश्व कप में आगाज

 

इस मुकाबले में हरफनमौला बास डि लीड ने गेंद और बल्ले दोनों से अद्भुत प्रदर्शन किया।

पहले मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान समेत चार बड़े विकेट चटकाए तो बाद में 68 गेंदों में 67 रन की साहसिक पारी खेली।

23 वर्षीय बास डि लीड का क्रिकेट से गहरा रिश्ता है, उनके पिता भी टिल डि लीड भी क्रिकेटर थे,

icc-cricket-world-cup-2023 pak-vs-ned-2nd-match Pakistan Beat Netherlands by 81 runs cricbuzz 

जो नीदरलैंड्स के लिए 1999, 2003 और 2007 के तीन वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ समेत चार शिकार किए थे।

Highlights Asian Games – भारत चीन में गाढ़ रहा है झंडे, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे है भारतीय बंदे

वर्ल्ड कप से पहले अपने तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीमों को दो-दो अभ्यास मैच दिए गए थे,

लेकिन पाकिस्तान टूर्नामेंट मे पहले अपने दोनों मैच हार बैठा था।

पहले उसे न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से हराया था तो बाद में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 14 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

पाकिस्तान का अब अगला मैच 10 तारीख को इसी मैदान पर श्रीलंका से खेलेगा।

icc-cricket-world-cup-2023 pak-vs-ned-2nd-match Pakistan Beat Netherlands by 81 runs cricbuzz 

पाकिस्तान की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवर्स में दोनों सलामी बल्लेबाजों और कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया था,

लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान (75 गेंद में 68 रन) और सऊद शकील (52 गेंद में 68 रन) ने चौथे विकेट के लिए 114 गेंद में 120 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई।

डि लीड ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाए तो वहीं ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त (48 रन पर एक विकेट) और कोलिन ऐकरमैन (39 रन पर दो विकेट) ने हैदराबाद में स्पिनरों की मददगार पिच का फायदा उठाया।

पाकिस्तान ने 10वें ओवर तक फखर जमां (12), बाबर (पांच) और इमाम उल हक (15) के विकेट गंवा दिए।

पाकिस्तान की टीम 300 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन डी लीड ने लगातार गेंदों पर शादाब और हसन अली (शून्य) को आउट कर रनगति पर रोक लगाई।

धाकड़ खिलाड़ी बास डी लीड ने गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी युनिट की कमर तोड़ दी।

जानें कब है पितृपक्ष अमावस्या, पितरों को मनाने का अंतिम अवसर, जरुर करें यह काम

उन्होंने मैच में कुल 9 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 6.89 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए।

उन्होंने घातक लग रहे मुहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और हसन अली का शिकार किया।

उनकी इस गजब गेंदबाजी ने पाकिस्तान का तेल निकाल दिया।

पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में 286 रन पर ही सिमट गई।

पहले तो बास डी लीड ने गेंदबाजी में अपना जादू बिखेरा। फिर उन्होंने बल्लेबाजी में भी तहलका मचा दिया।

विक्रमजीत सिंह को छोड़कर जहां अन्य डच बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे।

icc-cricket-world-cup-2023 pak-vs-ned-2nd-match Pakistan Beat Netherlands by 81 runs cricbuzz 

तो वहीं दूसरी ओर बास डी लीड बल्ले से भी आग उगल रहे थे। उन्होंने टीम के लिए 67 रन की लड़ाकू पारी खेली,

जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। उनकी इस शानदार पारी को समाप्त मोहम्मद नावाज ने उन्हें बोल्ड कर किया।

बास डी लीड वर्ल्ड कप में आने वाले मैचों में अन्य टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

शायरी-दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग-अलग है,

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button