ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या रिन्यू करवाने के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड
नई दिल्ली, 27 मार्च: मोदी सरकार ने देश को डिजिटलिकरण की राह पर आगे बढ़ाने के लिए आम आदमी की जिंदगी से जुड़े लगभग सभी कामों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। फिर बात चाहे पीएफ, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर की हो या फिर आपके बैंक अकाउंट की। सभी जगह आधार कार्ड से लिंक अनिवार्य कर दिया गया है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या रेन्यू करवाने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार एक अन्य बड़ा फैसला लेते हुए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड को अनिवार्य करने जा रही है। अक्सर लोग अलग-अलग राज्यों में जाकर विभिन्न ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते है, अब आधार कार्ड को लिंक करने से अलग-अलग राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया जा सकेगा।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने या रिन्यू करवाने के लिए आधार को जरूरी करने वाले प्लान पर वर्क करना शुरू भी कर दिया है और संभवत: नया नियम अक्टूबर से लागू भी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक ज्यादातर राज्यो में आरटीओ मैन्युअल सिस्टम पर काम हो रहा था लेकिन अब नए प्लान के अंतर्गत नेशनल इंफॉर्मेटिक सेंटर की टीम डिजिटलिकरण कर रही है।
बताया जा रहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आधार को अनिवार्य करने से फर्जी लाइसेंस बनवाने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी और रिश्वत देकर डीएल बनवाने वालों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।