breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Muharram 2021: दिल्ली में मुहर्रम की छुट्टी होगी कल,जानें किस राज्य में कब रहेगा अवकाश

केंद्र सरकार के फैसले के बाद दिल्ली सहित कई राज्यों ने मुहर्रम की छुट्टी का अवकाश शुक्रवार,20अगस्त 2021 घोषित कर दिया है। आगे आपको बताते है कि मुहर्रम की छुट्टी किस राज्य में कब रहेगी।

Muharram-2021-holiday-will-be-on-20th-Aug-here are the dates-by-states

नई दिल्ली:दिल्ली में मुहर्रम की छुट्टी में बदलाव(Muharram-2021-holiday) कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार(Delhi govt)ने बुधवार को एलान किया कि दिल्ली में मुहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश अब 20 अगस्त 2021को रहेगा।

हालांकि इससे पहले दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department -GAD) ने पहले 19 अगस्त (गुरुवार) को मुहर्रम की छुट्टी घोषित की थी।

लेकिन फिर केंद्र सरकार(Central govt)के फैसले के बाद दिल्ली सहित कई राज्यों ने मुहर्रम की छुट्टी का अवकाश शुक्रवार,20अगस्त 2021 घोषित कर (Muharram-2021-holiday-will-be-on-20th-Aug)दिया है। आगे आपको बताते है कि मुहर्रम की छुट्टी किस राज्य में कब रहेगी।

भारत सरकार(Government of India),कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (Ministry of Personnel, Public Grievances and Pension) ने मुहर्रम के अवसर पर होने वाली छुट्टी में बदलाव कर गुरुवार के बजाय शुक्रवार कर दिया है।

Corona-third-wave: 6-8 महीने बाद कोरोना की तीसरी लहर,जुलाई-अगस्त से बच्चों को मिलेगा टीका:सरकार

 

केंद्र सरकार ने मोहर्रम को लेकर जारी की गाइडलाइन

Muharram-2021-holiday-will-be-on-20th-Aug-here are the dates-by-states:

कोविड-19(COVID-19) के कारण इस वर्ष मुहर्रम (Muharram) में निकाले जाने वाले जुलूस जिसे ताजियां(Tajiya) कहते है और मुहर्रम की छुट्टी में बदलाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने गाइडलाइन जारी की है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुहर्रम को लेकर 19 अगस्त का दिन तय किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने जामा मस्जिद के चांद देखने की सूचना के आधार पर बताया कि अब मुहर्रम 20 अगस्त को मनाया जाएगा।

इसके अंतर्गत सरकारी छुट्टी 19 अगस्त के बदले 20 अगस्त को घोषित हुई है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए इस साल मुहर्रम पर ताजिया और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन घरों के अंदर ताजिया निकाले जा सकते हैं।

अब ऐसे में दिल्ली सरकार ने भी मुहर्रम की छुट्टी शुक्रवार (20 अगस्त) को घोषित कर दी है।

Muharram-2021-holiday-will-be-on-20th-Aug-here are the dates-by-states:

इस दिन ऑफिस बंद रहेंगे। इसी तरह दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोए़डा-ग्रेटर नोएडा में भी शुक्रवार, 20 अगस्त को ही मुहर्रम मनाया जाएगा और इसी दिन सरकारी अवकाश भी है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया,’ कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने मुहर्रम के अवसर पर होने वाले अवकाश को संशोधित कर गुरुवार के बजाय शुक्रवार किया है।

तदनुसार, मुहर्रम के अवसर पर शुक्रवार (20 अगस्त) को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।’

राखी 2020 : जानें कब है रक्षाबंधन, किस शुभ मुहूर्त पर भाई को बांधे रक्षा सूत्र

 

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद विभिन्न राज्य सरकारों ने मुहर्रम की तिथि की घोषणा में बदलाव किया है,डालें एक नजर:

Muharram-2021-holiday-will-be-on-20th-Aug-here are the dates-by-states:

-दिल्ली सरकार ने मुहर्रम की छुट्टी को 19 अगस्त से 20 अगस्त तक के लिए स्थानांतरित कर दिया है।

यानि दिल्ली में मुहर्रम की छुट्टी,शुक्रवार 20 अगस्त को रहेगी। ऐसा केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलाव के कारण किया गया है

-उत्तर प्रदेश में भी शुक्रवार को मुहर्रम मनाया जाएगा।

-महाराष्ट्र, जो कोविड -19 से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, यहां भी 20 अगस्त (शुक्रवार) को मुहर्रम मनाया जाएगा।

-असम सरकार ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि सरकार ने राज्य में मुहर्रम के कारण 20 अगस्त को आधा दिन घोषित किया है।

-इस बीच, पुडुचेरी माहे क्षेत्र में गुरुवार को मुहर्रम मना रहा है। पुडुचेरी सरकार के आदेश के अनुसार, कराईकल और पुडुचेरी और यनम शुक्रवार को इसका पालन करेंगे।यानि यहां शुक्रवार छुट्टी रहेगी।

 -छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार,20 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी घोषित की है।

 -दिल्ली की तरह आंध्र प्रदेश सरकार ने भी मुहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त से बदलकर 20 अगस्त (शुक्रवार) कर दी है।

-मध्य प्रदेश में भी इसी तारीख- 20 अगस्त को मुहर्रम मनाया जा रहा है।

-हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में भी 20 अगस्त को मुहर्रम मनाया जाएगा।

Muharram-2021-holiday-will-be-on-20th-Aug-here are the dates-by-states:

 

 

विभिन्न राज्यों ने मुहर्रम को लेकर गाइडलाइन जारी की 

आपको बता दें, कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों ने मुहर्रम को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी किए है।

इन गाइडलाइन का मकसद जूलूस में होने वाली भीड़ को कम करना और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है। आइए जानते है मुहर्रम को लेकर किस राज्य ने क्या गाइडलाइन जारी की है।

 

 

किसी भी जगह पर 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होंगे

उत्तर प्रदेश में मुहर्रम को लेकर यूपी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि धार्मिक कार्यों के लिए किसी भी स्थान पर 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होंगे।

इसके साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का भी कड़ई से पालन करना होगा। सार्वजनिक रूप से ताजिया व स्थापित नहीं किए जाएंगे।

ताजिया(Tajiya ) व अलम अपने-अपने घरों में स्थापित करें इसपर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी। संवेदनशीन एवं कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती होगी।

Muharram-2021-holiday-will-be-on-20th-Aug-here are the dates-by-states:

 

 

जानिये क्यों मनाते है मुहर्रम?

मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। यह महीना शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक पैगंबर-ए-इस्‍लाम हजरत मुहम्‍मद के नाती हजरत इमाम हुसैन को इसी मोहर्रम के महीने में कर्बला की जंग में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था, जिसके चलते इसे गम का महीना भी माना जाता है।

कर्बला की ये जंग हजरत इमाम हुसैन और बादशाह यजीद की सेना के बीच हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, मोहर्रम  के महीने में दसवें दिन ही इस्‍लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी।

इसे आशूरा भी कहा जाता है।

Muharram-2021-holiday-will-be-on-20th-Aug-here are the dates-by-states

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button