
उत्तर प्रदेश, 16 मार्च : समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान ने आज एक बड़े टीवी चैनल को दिए अपने ख़ास इंटरव्यू में कहा की में और कई बड़े नेता सकेत में है और सदमे में है l उन्हें काफी दुख पहुंचा है l उनके हिसाब से बहुजन समाज पार्टी व आप पार्टी ने जो ईवीएम पर सवाल उठाया है वो जायज है l यह चुनाव काम पर नहीं धर्मनिर्पक्षिता के खिलाफ हुआ है l कमल के पक्ष में हुआ है l
उन्हें जब समाजवादी के अध्यक्ष पद पर फिर से मुलायम सिंह यादव की वापसी की बात की तो उन्होंने उसे टाल दिया l शिवपाल के बयान पर भी वह चुप्पी साध गए और कहा की यह उनका नीजी विचार है और वह इस काबिल नहीं की इस पर कोई राय दे सकें l
आजम खान की बातों से यह लग रहा था की उन्हें काफी दुःख पहुचा है इस हार से l उनका यह भी कहना था की बीजेपी का यह दावा की उन्हें मुस्लिम बहुल इलाकों में भी वोट मिला है तो वह बताएं कहा से मिला है इसकी जांच होनी चाहिए l अगर उन्हें मुस्लिम समाज का वोट मिला है तो उन्होंने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट क्यों नहीं खडा किया l
(एजेंसी )