आप नेता संजय सिंह का मोदी के चीन दौरे पर सवाल-मोदी झप्पी देने वाले गप्पी प्रधानमंत्री

Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now

आप नेता संजय सिंह का मोदी के चीन दौरे पर सवाल- मोदी झप्पी देने वाले गप्पी प्रधानमंत्री

 

लखनऊ, 6 मई : आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने यहां शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर सवाल उठाए और उन्हें ‘झप्पी देने वाला गप्पी प्रधानमंत्री’ करार दे दिया।

वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में आप नेता संजयसिंह भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने मोदी के चीन दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा,”मोदी ने चीन में जाकर भारत का अपमान करवाया है।

मोदी राष्ट्राध्यक्ष को जबरन झप्पी देकर देश का अपमान करवाते है:संजय सिंह

उन्होंने चीन के आगे घुटने टेक दिए और यही नहीं, चीन के दबाव में अब भारत पाकिस्तान के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास करेगा, जो अपने आप में भारतीय सेना के जवानों, अधिकारियों और उन की महान शहादत और त्याग का भारी अपमान है।”

आप नेता ने कहा कि यह देश के हर नागरिक, जो अपने देश से प्यार करता है , उसकी भावनाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि मोदी पूरे देश के लोगों का सम्मान चीन और पाकिस्तान जैसे देशों को गिरवी रख आए हैं,

इसके पहले भी पठान कोट में हुए हमले की जांच पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को बुलाकर करवाने के पीछे मोदी जी की मंशा समझ में नहीं आई।आपने उस समय भी विरोध किया था।

संजय सिंह ने कहा कि आतंकी अफजल गुरु को शहीद का दर्जा देने वाली पीडीपी के साथ भाजपा आज कश्मीर में सरकार बनाकर बैठी है, ऐसे लोग किस हक से किसी भी व्यक्ति से देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांगते हैं !

4 सालों से आम आदमी के टैक्स के पैसे से विदेश में सैरसपाटा करने वाले मोदी कभी यात्रा का प्रयोजन बताते है?: संजय सिंह

उन्होंने सवाल उठाया कि देश के आम आदमी के टैक्स के पैसे से विदेश में सैरसपाटा करने वाले मोदी क्या कभी लौट कर देश को यह बताते हैं कि उनकी इस यात्रा का क्या प्रयोजन था, और इससे देश को क्या-क्या लाभ हुए?

उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में तमाम देशों को नाप देने वाले मोदी क्या अपनी किसी भी उपलब्धि को देश को बताएंगे?

उन्होंने मोदी को झप्पी वाला एक गप्पी प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि हर देश में जाकर मोदी वहां के राष्ट्राध्यक्ष को जबरन झप्पी दे-देकर अपने देश का अपमान ही करवाते हैं।

 

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।