मध्य प्रदेश : फैक्ट्री में’एसिड लीक’ पर अच्छी बात यह की बड़ी घटना होने से टली

ग्वालियर, 24 मार्च :  मध्य प्रदेश में होशंगाबाद जिले के इटारसी में स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक टैंक से एसिड का रिसाव हुआ। हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इटारसी के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ, पी) अनिल शर्मा ने आईएएनएस को बताया, “फैक्ट्री में सेना के हथियारों, मिसाइल आदि का निर्माण होता है, जिसमें एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। इस फैक्ट्री परिसर में एक टैंक से शुक्रवार सुबह एसिड का रिसाव हुआ, जिसे कर्मचारियों ने कुछ ही देर में बंद करने में कामयाबी पा ली।”

शर्मा के मुताबिक, “एसिड के रिसाव से कोई हताहत नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन का दल दोपहर बाद घटनास्थल का मुआयना करेगा।”

–आईएएनएस

Priyanka Jain: