पीएनबी घोटाले, आंध्र मुद्दे पर हंगामे के बीच संसद के दोनों सदन स्थगित

Share

नई दिल्ली, 5 मार्च : संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के तहत सोमवार को पीएनबी घोटाले और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और मेहूल चोकसी द्वारा किए गए 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के विरोध में लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस और वाममोर्चे के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा न रुकता देख लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।