breaking_news
Trending

क्रूड की गिरती कीमतों पर ब्रेक लगने से शेयर बाजार में तेजी का माहौल

सेंसेक्स 556 अंक निफ्टी 166 अंक बैंकनिफ्टी 374 अंक मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, रिलायंस के शेयर में लगातार तेजी कायम

after-break-on-crude-price-fall stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-up
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l 
सेंसेक्स 556 अंक निफ्टी 166 अंक बैंकनिफ्टी 374 अंक मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है,
रिलायंस के शेयर में लगातार तेजी कायम है l फेसबुक की डील के बाद यह शेयर लगातार ऊपर ट्रेड कर रहा है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमरीकी बाजारों में तेजी का रुख है l वही एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है l
ग्लोबल मार्केट में रिकवरी क्रूड की गिरती कीमतों पर जो ब्रेक लगा है उस कारण आई है l 
SGX NIFTY में भी मजबूती देखी जा रही है l 
आज सुबह, 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 532.94 सेंसेक्स अंक यानी 1.70 फीसदी की मजबूती के साथ 31860.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 158.40 अंक यानी 1.73 फीसदी मजबूती के साथ 9312.80  के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
आज के बाजार में प्राइवेट बैंक ऊपर की और ट्रेड कर रहे है l वही रिलायंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक आदि शेयरों में तेजी का रुख है l 
आज भारतीय बाजारों में तेजी का माहौल क्रूड की रिकवरी और दुसरें राहत पैकेज की उम्मीद से हुआ है l  
after-break-on-crude-price-fall stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-up

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button