New Year से पहले सस्ते टैरिफ प्लान्स खत्म! Airtel,Vodafone,idea,Jio ने दरें बढ़ाई
तीनों टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स को 3 दिसंबर से महंगा कर दिया
नयी दिल्ली : Airtel Vodafone idea Jio prepaid tariff plans hike- नए साल (new year) से पहले टैरिफ प्लान्स महंगे (tariff plans hike) करके विभिन्न टेलिकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है।
जहां एक ओर, जियो (Jio) ने सस्ते टैरिफ प्लान्स (tariff plans) निकालकर न केवल लाइन में खड़े आखिरी आदमी तक भी सस्ते डाटा और कॉल (cheapest call and data) का फायदा मुहैया कराया,
वहीं दूसरी ओर अपनी प्रतिस्पर्धी अन्य टेलिकॉम कंपनियों को भी सस्ते प्लान निकालने पर मजबूर कर दिया लेकिन अब सस्ती कॉल और डाटा प्लान्स का दौर चला गया है चूंकि अब एयरटेल,वोडाफोन,आइडिया और जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए है (Airtel Vodafone idea Jio prepaid tariff plans hike)।
दरअसल, एयरटेल (Airtel),वोडाफोन (Vodafone) और आइडिया (idea) ने नए साल से पहले ही प्रीपेड यूजर्स (Prepaid users) की जेबों पर बोझ डाल दिया है।
इसलिए इन तीनों टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स को 3 दिसंबर से महंगा कर दिया (Airtel Vodafone idea Jio prepaid tariff plans hike) है।
इन कंपनियों की घोषणा के बाद जियो (Jio) ने भी अपने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के टैरिफ प्लान्स (Tariff plans) महंगे करने की घोषणा कर दी है। रिलायंस जियो अपने टैरिफ प्लान्स 6 दिसंबर से बढ़ा रहा है।
गौरतलब है कि एयरटेल,वोडाफोन और आइडिया ने पहले से भी दिसंबर की शुरुआत में दरें बढ़ाने का एलान कर दिया था (Airtel Vodafone idea Jio prepaid tariff plans hike)।
इसलिए इन सभी कंपनियों ने रविवार को प्रीपेड यूजर्स (Prepaid users) की सर्विसेज में 50 फीसदी तक की दरें बढ़ाने की घोषणा कर दी है जोकि तकरीबन चार वर्ष में पहली बढ़ोतरी है।
वोडाफोन आइडिया (Vodafone-idea) ने सिर्फ अनलिमिटेड डाटा एवं कॉलिंग (Unlimited data and calling) की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ायी हैं।
एयरटेल (Airtel) ने लिमिटेड डाटा एवं कॉलिंग वाले प्लान की शुल्कों में भी संशोधन किया है।
वोडाफोन आइडिया की विज्ञप्ति के मुताबिक उसने सर्वाधिक 41.2 प्रतिशत की वृद्धि सालाना प्लान में की है। उसके इस प्लान की दर 1,699 रुपये से बढ़कर 2,399 रुपये हो गयी है।
इसी तरह रोजाना डेढ़ जीबी डाटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 458 रुपये से 31 प्रतिशत बढ़ा कर 599 रुपये कर दी गयी है।
कंपनी का 199 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो जाएगा।
कंपनी ने इसके साथ ही अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लगाने की भी घोषणा की है।
Airtel Vodafone idea Jio prepaid tariff plans hike
एयरटेल ने सालाना प्लान को 41.14 प्रतिशत बढ़ा कर 1,699 रुपये की जगह 2,398 रुपये का कर दिया है।
कंपनी का सीमित डाटा वाला सालाना प्लान अब 998 रुपये की जगह तीन तारीख से 1,498 रुपये का हो जाएगा। इस प्लान की दर में यह 50.10 प्रतिशत की वृद्धि है।
इसी तरह एयरटेल (Airtel) ने 82 दिन की वैधता के साथ असीमित डाटा वाले प्लान को 499 रुपये से 39.87 प्रतिशत बढ़ाकर 698 रुपये और सीमित डाटा कर दिया है।
कंपनी की 82 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 33.48 प्रतिशत महंगी हो गयी है। इसकी दर अब 448 रुपये से बढ़ाकर 598 रुपये कर दी गयी है। इन दोनों प्लान की वैधता अब 82 दिन की जगह 84 दिन होगी।
कंपनी ने 28 दिन की वैधता वाले विभिन्न प्लान की दरों में 14 रुपये से लेकर 79 रुपये तक की वृद्धि की है।
तीनों टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स को 3 दिसंबर से महंगा कर दिया
Airtel Vodafone idea Jio prepaid tariff plans hike
वोडाफोन आइडिया कॉम्बो प्लान्स
कीमत बेनिफिट्स
49 रुपये 38 रुपये टॉकटाइम, 100MB डाटा, 2.5 पैसे/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी
79 रुपये 64 रुपये टॉकटाइम, 200MB डाटा, 1 पैसे/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड पैक्स (28 दिन की वैलिडिटी)
कीमत बेनिफिट्स
149 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट), 2GB डाटा, 300 SMS, 28 दिन की वैलिडिटी
249 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट), 1.5GB डाटा/दिन, 100 SMS रोजाना, 28 दिन वैलिडिटी
299 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट), 2GB डाटा/दिन, 100 SMS रोजाना, 28 दिन वैलिडिटी
399 रुयपे अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट), 3GB डेटा/दिन, 100 SMS रोजाना, 28 दिन वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड पैक्स (84 दिन की वैलिडिटी)
कीमत बेनिफिट्स
379 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 6GB डेटा , 1000 SMS, 84 दिन की वैलिडिटी
599 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS, 84 दिन की वैलिडिटी
699 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 2GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS, 84 दिन की वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया एनुअल पैक्स (365 दिन की वैलिडिटी)
कीमत बेनिफिट्स
1499 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (12,000 FUP मिनट) 24GB डेटा, 3600SMS, 365 दिन की वैलिडिटी
2399 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (12,000 FUP मिनट) 1.5GB डेटा/दिन, 100SMS / दिन, 365 दिन की वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया फर्स्ट रिचार्ज प्लान्स (FRC)
कीमत बेनिफिट्स
97 रुपये 45 रुपये टॉकटाइम, 100MB डाटा, 1 पैसा/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी
197 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (1,000 FUP मिनट), 2GB डेटा रोजाना, 300 SMS, 28 दिन वैलिडिटी
297 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (1,000 FUP मिनट), 1.5GB डेटा रोजाना, 100 SMS, 28 दिन वैलिडिटी
647 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (3,000 FUP मिनट), 1.5GB डेटा रोजाना, 100 SMS, 84 दिन वैलिडिटी
Airtel Vodafone idea Jio prepaid tariff plans hike
एयरटेल के नए प्लान्स
एयरटेल शॉर्ट टर्म प्लान
कीमत बेनिफिट्स
19 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, 150MB डाटा, वैलिडिटी 2 दिन
49 रुपये 38.52 रुपये टॉकटाइम, 100MB डाटा, वैलिडिटी 28 दिन
79 रुपये 63.95 रुपये टॉकटाइम, 200MB डाटा, वैलिडिटी 28 दिन
148 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS, 2GB डाटा, वैलिडिटी 28 दिन
248 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, 1.5GB डाटा/दिन, वैलिडिटी 28 दिन
298 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, 2GB डाटा/दिन, वैलिडिटी 28 दिन
एयरटेल- 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान
कीमत बेनिफिट्स
598 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन 1.5GB डेटा/दिन, वैलिडिटी 84 दिन
698 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन 2GB डेटा/दिन, वैलिडिटी 84 दिन
Airtel Vodafone idea Jio prepaid tariff plans hike
एयरटेल-एनुअल प्लान
कीमत बेनिफिट्स
1498 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS, 24GB डाटा वैलिडिटी 365 दिन
2398 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 1.5GB डाटा/ दिन, वैलिडिटी 365 दिन
Jio ने अपने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘ग्राहकों के हितों के लिए समर्पित रहते हुए जियो भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री को संभाले रहने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।’
जियो ने कहा प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 300% ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करेगी।
जियो के ऑल इन वन प्लान्स FUP लिमिट के साथ आते हैं। वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो चारों कंपनियो ने ग्राहकों के लिए नए साल की शुरुआत महंगी कर दी (Airtel, Vodafone, idea, Jio prepaid tariff plans hike before new year )है।
वोडाफोन आइडिया, एयरटेल के पास कुल मिलाकर लगभग 100 करोड़ ग्राहक हैं।
(इनपुट एजेंसी से भी)