उत्तर पप्रदेश, 9 मार्च : अभी अभी सोंसल मिडिया बीबीसी को दिए बयान में अखिलेश यादव ने कहा की हमें अगर बहुमत नहीं मिलता है तो हम मायावती जी का समर्थन लेने को तैयार है l सभी एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बताया है और इसी का असर है की भाजपा के खिलाफ सारा विपक्ष एक होना चाहता है और इस कड़ी में ठीक एग्जिट पोल के आने के बाद समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री उमीद्वार अखिलेश यादव का यह बयान बहुत मायेने रखता है l उनका इतना भी कहना था की वह नहीं चाहते की उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन नहीं लगाना देना चाहते है l ….आगे जारी
659