breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व

Breaking:US Election Result :जो बाइडेन की ऐतिहासिक जीत, होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जो बाइडन फिलहाल रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ट ट्रंप को हरा चुके है और ट्रंप उनकी जीत को कोर्ट में चुनौती देने जा रहे है...

us-election-results live-updates-in-hindi Joe biden-wins US-presidential election 2020

नई दिल्ली (समयधारा) : अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडन होंगे। जी हां, जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 को जीत (US-presidential election result 2020)गए है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। बाइडन की जीत ऐतिहासिक रही है।

डेमोक्रेट के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को  करारी  शिकस्त  दी है। बाइडन को 290 वोट्स मिले है और ट्रंप 214 पर ठहर गए है।

us-presidential-election-2020 voting-live-update joe-biden-leading, US election 2020 voting live update: कांटे की टक्कर में बाइडेन आगे, news

बाइडन की जीत पेनसिल्वेनिया में जीत के बाद निर्णायक रूप ले गई और अमेरिका के सीएनएन, एनबीसी न्यूज और सीबीएस न्यूज ने यूएस चुनाव में राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ में जीत का सहेरा बाइडन के पक्ष में बताया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन शुक्रवार को महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में अपने प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे थे।

रिपब्लिक के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बुरी तरह हारे है लेकिन जितनी टक्कर उन्होंने बाइडेन को दी है। वह भी कम काबिलेतारीफ नहीं है।

us-election-results live-updates-in-hindi Joe biden-wins US-presidential election 2020

अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति चुनाव में इतनी कांटे की टक्कर पहले कभी नहीं देखी गयीl 

एक तरफ ट्रंप जो लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहते है तो,

दूसरी तरफ जो बाइडन जो जीत की दहलीज पर खड़े है l अब वह कभी भी अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन सकते है l

वही भारतीय मूल की  कमला हेरिस उपराष्ट्रपति बनेंगीl इसलिए सोशल मीडिया पर #BidenHarris2020 नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।

बाइडन ने बहुत ही ऐतिहासिक जीत हासिल की है और अब अमेरिका में एक नया इतिहास लिखा जाएगा l 

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जो बाइडन फिलहाल रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ट ट्रंप को हरा चुके है और ट्रंप उनकी जीत को कोर्ट में चुनौती देने जा रहे है

\

जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अभी तक क्या-क्या हुआ?

बाइडन 270 का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गए हैं। जॉर्जिया में जो बाइडेन को डोनाल्ड ट्रंप से आगे हैं।

us-election-results live-updates-in-hindi Joe biden-wins US-presidential election 2020

CNN के मुताबिक, पेनसिल्वेनिया के नतीजे उम्मीद से जल्दी जारी हो सकते हैं। यहां भी डोनाल्ड ट्रंप से जो बाइडेन आगे चल रहे हैं।

पहले वह 18,000 से कुछ ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे थे। लेकिन पोस्टल वोटिंग की वजह से बाइडेन अब जीत की ओर हैं।

जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया दोनों डोनाल्ड ट्रंप के लिए काफी अहम हैं।

अगर आसान शब्दों में समझें तो अगर ट्रंप जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया दोनों नहीं जीतते हैं तो वह दोबारा राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगे।

जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल सीट है और पेनसिल्वेनिया में 20 सीट। बाइडेन के पास अभी 264 पर हैं और ट्रंप के पास 214 इलेक्टोरल सीट हैं।

कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस बाइडेन की और वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस ट्रंप के रनिंग मेट हैं।

us-election-results live-updates-in-hindi Joe biden-wins US-presidential election 2020

अभी तक जितनी मतों की गिनती हुई है उस आधार पर बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन कई राज्यों में कांटे की टक्कर है।

इस बीच तीन राज्यों में काउंटिंग के खिलाफ ट्रंप मिशिगन कोर्ट पहुंच गए। हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

मिशिगन में ट्रंप समर्थक वोटों की काउंटिंग रोकने को कह रहे हैं। यहां तक कि वह उनका यह भी आरोप है कि वोटों की गिनती ठीक से नहीं की जा रही है।

जबकि दूसरी तरफ बाइडेन समर्थक हर वोट की गिनती के पक्ष में हैं।

अमेरिकी चुनाव की निगरानी करने वाले इंटरनेशनल डेलिगेशन मॉनिटरिंग के हेड ने कहा कि उनकी टीम को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है

जिससे ट्रंप के उन दावों की पुष्टि हो सके कि पोस्टल बैलेट में धांधली हुई है।

us-election-results live-updates-in-hindi Joe biden-wins US-presidential election 2020

जॉर्जिया और नेवाडा दोनों राज्य बाइडेन और ट्रंप के लिए अहम राज्य हैं। जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट और नेवाडा में 6 इलेक्टोरल वोट हैं।

नेवाडा में बाइडेन फिलहाल 11,400 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं जॉर्जिया में ट्रंप 1775 वोट से आगे चल रहे हैं।

अब देखना है कि एरिजोना, नेवाडा, पेनसिल्वेनिया और जॉर्जिया में नतीजे अगले कुछ घंटों में कैसे रहते हैं। 

गुरुवार को फेसबुक ने एक बड़े ग्रुप “Stop the steal” को बैन कर दिया।

इस ग्रुप में ट्रंप के सपोर्टर्स हैं जो प्रेसिडेंशियल वोट काउंट के खिलाफ प्रदर्शन ऑर्गेनाइज कर रहे थे।

इस ग्रुप के कुछ सदस्यों ने हिंसा करने को भी बढ़ावा दिया। इनमें से कई लोगों ने यह आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स रिपब्लिकन के वोट चुरा रहे हैं।

us-election-results live-updates-in-hindi Joe biden-wins US-presidential election 2020

ट्रंप ने दावा किया है, “अगर आप लीगल वोट काउंट करें तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा।

अगर आप इलीगल तरीके से वोट काउंट करेंगे तो वो हमारे वोट चुरा सकते हैं।”

हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि वोटों की गिनती में गड़बड़ी की जा रही है।

 

us-election-results live-updates-in-hindi Joe biden-wins US-presidential election 2020

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button