Trending

अमर सिंह ने दोस्तअमिताभ बच्चन से माफ़ी मांगी, वीडियो संदेश व ट्वीट जारी किया

गंभीर रूप से बीमार अमर सिंह ने कहा कि वह जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और जीवन के इस मोड़ पर अमिताभ से माफी मांगते हैं.

amarsingh-regret-over-reaction-against-amitabh-bachchan
नई दिल्ली (समयधारा) : वक्त क्या-क्या नहीं करवाता , कभी राजनीति के सुपरस्टार रहे अमरसिंह ने बॉलीवुड के सुपरस्टार से माफ़ी मांगी l 
एक समय अमिताभ और अमरसिंह की दोस्ती काफी गहरी थी l दोनों का दोस्ताना काफी गहरा था l
पर हालात बदले और अमर सिंह व अमिताभ के बीच दीवार खड़ी हो गयी l
गंभीर रूप से बीमार अमर सिंह ने कहा कि वह जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और जीवन के इस मोड़ पर अमिताभ से माफी मांगते हैं।
उन्होंने एक विडियो संदेश और साथ ही ट्वीट के जरिए अमिताभ के नाम यह माफीनामा जारी किया।


 
amarsingh-regret-over-reaction-against-amitabh-bachchan
अमर ने कहा कि अमिताभ बच्चन रिश्तों में तल्खी के बावजूद हमेशा अपना फर्ज निभाते रहे, जबकि उन्होंने ही नफरत बढ़ाने का काम किया।
आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इससे एक संदेश मिला
@SrBachchan
 जी। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं, 
तो मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए खेद है। ईश्वर सभी को आशीर्वाद दे।
कभी बच्चन परिवार के बेहद करीबी रहे अमर सिंह ने कहा, ‘आज के दिन मेरे पूज्य पिताजी का स्वर्गवास हुआ था।
इस तारीख को पिछले एक दशक से लगातार अमिताभ बच्चन संदेश भेजते हैं। जब दो व्यक्तियों में बहुत स्नेह होता है,
और उसमें कुछ कम या अधिक अपेक्षाएं या उपेक्षाएं होती हैं। उन संबंधों में बहुत उबाल आता है और बहुत उग्र प्रतिक्रियाएं होती हैं।
amarsingh-regret-over-reaction-against-amitabh-bachchan
संबंध जितना अधिक निकट होता है, उसकी टूट की चुभन भी उतनी अधिक नुकीली होती है।’
महिला अपराधों पर जया बच्चन ने एक भाषण दिया था। इस पर अमर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘आप मां हैं , पत्नी हैं।
मां-पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है। आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे, न करें।
आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जइयो, हमें न भुलइयो न करो।
आप अपनी पुत्रवधु से क्यों नहीं कहतीं कि ये जो दिल है मुश्किल में जो उन्होंने परिदृश्य किए हैं, वह न करें।
आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कहतीं, जिसमें नायिका लगभग नग्न हो जाती है, कि ऐसे दृश्य न करें।’
(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button