दिल्ली में कोरोना से निपटने साथ आए शाह-केजरीवाल,COVID-19 वार्ड में लगेंगे CCTV
अमित शाह ने दिल्ली सरकार के अधिकृत अस्पताल एलएनजेपी(LNJP)अचानक पहुंचकर दौरा किया...
Amit Shah-Kejriwal came together to deal with Coronavirus in Delhi
नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार के नजदीक पहुंच गया है। ऊपर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने भी कोविड-19(COVID-19) मरीजों की लाशों और उनके इलाज को लेकर न केवल दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है बल्कि केंद्र को भी नोटिस भेजा है।
इसलिए अब गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में मिलकर कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ेंगे।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना (Corona in Delhi) मामलों को देखकर गृहमंत्री अमित शाह ने पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई।
फिर दिल्ली सरकार (Delhi govt) के अधिकृत अस्पताल एलएनजेपी(LNJP)अचानक पहुंचकर दौरा किया।
अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमें राजनीतिक मतभेद भुलाकर कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ कदम उठाने होंगे।
Amit Shah-Kejriwal came together to deal with Coronavirus in Delhi
सभी को दिल्लीवासियों के लिए मिलकर लड़ना होगा। LNJP अस्पताल के दौरे के बाद अमित शाह (Amit Shah visit LNJP hospital)ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राष्ट्रीय राजधानी के प्रत्येक अस्पताल के कोविड-19
(COVID-19) वार्ड में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे (orders CCTV cameras) लगवाने और संक्रमित मरीजों को बिना किसी रुकावट के खाने की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक कैंटीन बनवाने के भी निर्देश दिए।
Under PM @NarendraModi ji’s decisive leadership, India is resolutely and collectively fighting against the Covid-19 global pandemic.
PM Modi’s government will leave no stone unturned to help our people in need.
Sharing some pictures of my visit to LNJP hospital in Delhi. pic.twitter.com/57U5jejl8T
— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2020
अमित शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में भारत कोविड-19 महामारी से संकल्पबद्ध और सामूहिक रूप से लड़ रहा है और केंद्र सरकार ‘हमारे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये’ कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के एलएनजेपी(LNJP) अस्पताल को कोविड-19 समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है।
गृहमंत्री ने कोविड-19 मरीजों के उचित इलाज, मरीजों की समस्याओं के समाधान और निगरानी के लिए अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए है।
Amit Shah-Kejriwal came together to deal with Coronavirus in Delhi
वैकल्पिक कैंटीन बनाने का भी निर्देश दिया है ताकि एक कैंटीन में संक्रमण होने की हालत में मरीजों को बिना किसी परेशानी के खाना मिलता रहे।
Visited LNJP Hospital in Delhi and held comprehensive discussion with the doctors and officials on the COVID-19 situation. Also reviewed hospital's preparedness.
I thank and salute all Corona warriors who are serving the country round the clock in these difficult times. pic.twitter.com/oMkqNSHwNZ
— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2020
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री ने अस्पताल के सम्मलेन कक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों, वहां हुई मरीजों की मौत और मरीजों की भर्ती प्रक्रिया समेत कई अन्य चीजों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शाह ने अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की मौत, उनके ठीक होने की दर और अन्य विषयों पर जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों के उपचार के माध्यम से मानवता की सेवा में लगे डॉक्टरों और नर्सों की मनो-सामाजिक काउंसलिंग भी की जानी चाहिए।
बयान के मुताबिक, शाह ने कहा कि ऐसा करने से वे न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से भी महामारी से लड़ने के लिए फिट रह पाएंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब पहुंच गई है।बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1647 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान सबसे ज्यादा 73 मरीजों की मौत हुई है।
Amit Shah-Kejriwal came together to deal with Coronavirus in Delhi
दिल्ली में कोरोना के अब तक 42829 मामले हो गये हैं।
बीते 24 घंटे में 604 मरीज ठीक भी हुए हैं, वहीं अब तक कुल 16427 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है।
पिछले 24 घंटों में 73 मरीजों की मौत हुई जो कि 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा है।
दिल्ली में अब तक 1400 मरीजों की मौत हुई है, वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 25002 है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या के केस में दिल्ली देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है।
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 3 लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हो चुके हैं और 9500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Amit Shah-Kejriwal came together to deal with Coronavirus in Delhi
(इनपुट एजेंसी से भी)