आज है विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम: जनता का साथ ‘किसका’ करेगा भविष्य ‘आबाद’

Share

दिल्ली,लखनऊ 11 मार्च : आखिरकार वह सुबह आ ही गई जिसका सभी राजनीतिक दलों को बेसब्री से इंतजार था। आज यानि शनिवार देश के यूपी-उतराखंड सहित पांच राज्यों की किस्मत का फैसला आज होने वाला है। जी हां, आज विधानसभा चुनाव 2017  के नतीजे आएंगे। इस बार के विधानसभा चुनावों के नतीजे ही साबित करेंगे कि इस होली में कौन होगा मदमस्त और किसका सितारा होगा पस्त। विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर पांचों राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस, आप, शिरोमणि अकाली दल लगभग सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की नब्ज तेज हो चली है।चूंकि आज आने वाले विधानसभा परिणाम न केवल राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला करेंगे बल्कि बड़े-बड़े धुरंधर राजनीतिज्ञों की भी किस्मत और राजनीति में उनके कद का फैसला करेंगे। इनमें अखिलेश, राहुल गांधी, अमरिंदर सिंह और मायावती का राजनीति भविष्य मुख्यतौर पर दांव पर लगा है और वहीं यूपी के परिणामों के साथ देश में पीएम मोदी का जलवा अभी तक बरकरार है या नहीं, इसका भी पता चल जाएगा। यूपी में दंगों या अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने विजय यात्रा पर बैन लगा दिया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में सुबह 8  बजे से काउंटिंग यानि मतगणना शुरू हो जाएगी।

इन पांचों राज्यों में से अगर किसी एक राज्य के परिणाम पर देश की खास नजर है तो वह है- उत्तर प्रदेश।उत्तर प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों की मतगणना 11 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस के साथ ही 187 कंपनी अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। मतगणना के समय सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, ‘‘72 जनपदों में मतगणना एक केंद्र पर हो रही है, जबकि तीन जनपद आजमगढ़, कुशीनगर तथा अमेठी में मतगणना दो केंद्रों पर होगी।’’

वेंकटेश ने बताया, ‘‘मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए 187 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों के अलावा पीएसी, राज्य पुलिस व होमगार्ड भी लगाए गए हैं। मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर आयोग की ओर से प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत आयोग की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसमें प्रथम स्तर पर लोकल पुलिस, द्वितीय स्तर पर स्टेट आर्म्ड पुलिस तथा तृतीय स्तर पर अर्धसैनिक बल तैनात किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मतगणना हाल में संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की आधिकारिक रिकार्डिंग करने के अलावा मीडिया को भी किसी कैमरे से स्टिल या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में इलेक्ट्रानिक मीडिया और पत्रकारों को मतगणना हाल के अंदर कैमरा स्टैंड ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ईसीआई पासधारकों को हाथ का कैमरा ले जाने की अनुमति दी जा सकती है।’’

वेंकटेश ने बताया, ‘‘प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर की भी तैनाती की गई है, जो अपनी टेबल पर मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए जिम्मेदार होगा। मतगणना हाल में प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।’’

(इनपुट एजेंसी और आईएएनएस से भी)

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।