1 जनवरी राशिफल : जानिए 2020 का कैसा होगा आपका पहला दिन

1 जनवरी राशिफल : नया साल आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है, परिवार के सारे सदस्य आपसे खुश रहेंगे l

astrology-in-hindi-2020-future-predictions-2020-bhavishyafal-2020-hindi-jyotish

जानियें अपनी राशि का सालभर का राशिफल :

1 जनवरी 2020 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, बुधवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज से ही आपको भाग्य का साथ मिलेगा और कार्यक्षेत्र हो या फिर दूसरे मोर्चे, उनमें आप अच्छी भागीदारी निभाने में सफल रहेंगे। करियर या व्यावसायिक जीवन में आप जिस मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं वह मुमकिन होगा और इस दौरान चीजें या कहें कामकाज की आवश्यक बातें आपके नियंत्रण में आ जाएंगी।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आज आप शैक्षिक मोर्चे पर पहले से किए गए अनुमान के अनुसार श्रेष्ठता हासिल कर पाएंगे।जिनके द्वारा आप नकार दिए गए हैं या जिन लोगों ने आपको विमुख कर दिया हो उस संदर्भ में आप अपनी दृढ़ता से जीत प्राप्त कर लेंगे। संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। 

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

कहते है न जो होगा अच्छा होगा l  अटकलों से दूर रहकर या अमीर बनने की योजनाओं में जल्दबाजी करने से बचकर ही आप अपनी आर्थिक स्थिति में स्थिरता और सुधार ला सकते हैं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

astrology-in-hindi-2020-future-predictions-2020-bhavishyafal-2020-hindi-jyotish

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज आप रहन-सहन में किए गए अत्यधिक बदलाव के कारण आपकी  सेहत प्रभावित हो सकती है। खान-पान की ज्यादतियों से बचना होगा। आप को आज संभल कर चलने की जरूरत है l आपका समय बहुत जल्द ही बदलने वाला है l 

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आप भाग्य के अतिरिक्त अपनी क्षमता पर भरोसा कर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। व्यावसायिक या शैक्षिक मोर्चे पर आज से ही आपको सफलता मिलने की शुरुआत हो सकती है l आप का मंगल हो l 

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आपका सकारात्मक प्रयास सफल होगा। आज से ही  छोटी-बड़ी यात्राओं पर जा सकते हैं या फिर उस संदर्भ में योजनाएं बन सकती हैं। प्रॉपर्टी में आपके द्वारा किया गया निवेश आपकी समृद्धि को बढ़ाने वाला साबित होगा। 

astrology-in-hindi-2020-future-predictions-2020-bhavishyafal-2020-hindi-jyotish

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आज से आपकी सामाजिक लोकप्रियता बढ़ेगी और मान-सम्मान मिलेगा। नया साल आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l परिवार के सारे सदस्य आपसे खुश रहेंगे l आपका मंगल हो l 

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

घर-मकान या जमीन की खरीद कर सकते हैं। घर-परिवार या दूसरे तरह के बाहरी संबंधों में सामंजस्य लाने में आप अच्छा प्रबंधन कर सकते हैं। दांपत्य जीवन भावनात्मक स्तर पर प्रेम और रोमांस से भरा रहेगा। प्रेमी युगलों के प्रेम में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। 

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आपकी व्यक्तिगत हो या फिर पेशेवर, दोनों की सफलता के लिए वर्ष 2020मजबूत और सरपट दौड़ लगाने योग्य ट्रैक बनाने वाला साबित हो सकता है। यह साल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। आज की दिन इसी शरुआत के साथ करें l 

astrology-in-hindi-2020-future-predictions-2020-bhavishyafal-2020-hindi-jyotish

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज आप अपने आसपास अनेक परिवर्तन देखेंगे और इन नए अनुभवों से आपकी सोच-विचार करने की क्षमता और जीवन यापन की शैली में अद्भुत निखार आएगा। प्रेम संबंध मधुर होंगे l आपका कल्याण हो l 

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज आप एक सशक्त और बेहतर इंसान के रूप में उभर कर आएंगे। इस दौर में आपके सामने कई अनेपक्षित प्रस्ताव भी रखे जाएंगे और विवाह और प्रतिबद्धता से सम्बंधित अहम निर्णय इस समय आप ले सकते है।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

साल 2020  मीन राशि के जातको के  आंखों में नई उम्मीद और आशा लेकर आ रहा है। आप सभी चाहते होंगे कि इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं। जो काम 2019 में अधूरा रह गया है वह सारे काम इस साल पूरे जाएं।

astrology-in-hindi-2020-future-predictions-2020-bhavishyafal-2020-hindi-jyotish

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।