Horoscope : जानियें कर्क, सिंह और कन्या राशि का वार्षिक राशिफल

कर्क, सिंह और कन्या राशि के उपाय, कौन सा होगा शुभ महीना, व कौन सा वार आपकी राशि के लिए अच्छा

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

Horoscope : जानियें कर्क, सिंह और कन्या राशि का वार्षिक राशिफल

जानियें कर्क, सिंह और कन्या  राशि का सालभर का राशिफल : कहते है जहाँ चाह होती है वहां राह होती है , पर आपकी राह क्या हो सकती है  वह पहले ही लिखा जा चुका है l

हमारे सोचने से कुछ भी  होता।  आपके सितारों की चाल और आपकी कुण्डली में मौजूद ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपको सुख दु:ख और कामयाबी मिलती है।

तो आइए देखें कि सितारों की चाल का आपकी जिंदगी आपके पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति व आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

इस साल आपके लिए मंगलवार का दिन शुभ रहेगा 

जनवरी :  परिवारजनों से कुछ खिंचाव हो सकता है l  प्रोफेशन- धनहानि होने वाली है l निवेश करते समय बुद्धिमता से काम लें अन्यथा उलझ सकते हैं l  स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा l  वायु विकार से कुछ समस्याएं होंगी l  ताजा भोजन करें l  खांसी- जुकाम हो सकता है l

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

फरवरी :  नौकरी और शत्रुओं के बारे में सावधान रहें l  बाद में सब सहज हो जाएगा l घरेलू विषयों में उदारता रखें l छोटी छोटी बातों की ओर ध्यान न दें l  क्रोध नियंत्रित रखें l

मार्च : उत्तम समय है l  भाग्य का साथ मिलेगा l  पर्याप्त धनार्जन करेंगे l  वाहन सुख प्राप्त होगा l अभिलाषाएँ पूर्ण होंगी l  मन प्रसन्न रहेगा l  साहस, पराक्रम भरपूर बना रहेगा l  थोड़ा मतिभ्रम से चिंतित होंगे l अभिमान से बचें l  मन सहज रखें l

अप्रैल : आपको महत्वाकांक्षी योजनाओं की पूर्ति में विघ्नों का सामना करना पड़ेगा l  7 अप्रैल तक धनागमन का सुखद संयोग है l  संबंध- थोड़े मतभेदों के बाद भी संबंन्ध अत्यंत मधुर होंगे l  जीवनसाथी का साथ मिलेगा l  प्रेम भरपूर प्राप्त होगा l

मई : करियर- पढ़ाई में मित्रों से सहयोग लें l  संगति में समय खराब न करें l  यह समय महत्वपूर्ण है l इस समय कठिन परिश्रम कर लेने से आपको अच्छे अंकों की प्राप्ति होगी l

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

जून : थोड़े दिन संभाल लेने से बढ़िया धनागमन होने वाला है l  स्वास्थ्य- मानसिक तनाव बढ़ने वाला है l करियर- प्रैक्टिकल के कार्यों को शीघ्र निपटाएं l  अनुकूल समय है l  लेखन कार्य के लिए भी बढ़िया समय है l  नोट्स इत्यादि बनाने के काम पूर्ण कर लें l

जुलाई : माह के अंत में आगे बढ़ने के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे l  संबंध- जीवनसाथी से संबंधों का ध्यान रखें l  अन्यथा समस्या खड़ी होने वाली है l  व्यापारिक सहयोगी धोखा दे सकता है l  प्रोफेशन- धनागमन ठीक ठाक रहेगा l  कुछ हानि के योग हैं l  सावधानी आवश्यक है l

अगस्त : बुद्धिमत्ता से काम लें l खर्च नियंत्रित रखें l घाटे से बचाव की तैयारी रखें l आय-व्यय का ध्यान रखें l  बही-खाता तैयार रखें l गाड़ी संभालकर चलाएं l  माह के मध्य में आय में वृद्धि होगी l

सितंबर : मनोवांछित फलों की प्राप्ति होगी l  आपकी इच्छा पूर्ण होने वाली है l  धन से परिपूर्ण हो जाएंगे l गाड़ी मिलने का योग है l  भूमि प्राप्ति होगी l  भवन निर्माण की योजना बनाएँगे l  घर में सब प्रकार की प्रसन्नता होगी l

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

अक्टूबर : भोग-विलास के सभी सुख उपलब्ध होंगे l  नौकरी के लिए सुखद योग है l  अच्छी नौकरी प्राप्त करेंगे l मान-सम्मान प्राप्त करेंगे l  राजनीतिक सफलता प्राप्त होगी l  समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा l  लोकप्रियता बढ़ेगी l

नवंबर :  माह के आरम्भ में जीवनसाथी के क्रोध का सामना करना पड़ेगा l  टकराव से बचें l  विवाहेत्तर संबंधों से जीवन में उथल पुथल संभव है l  प्रोफेशन- धनागमन के उत्तम अवसर प्राप्त करेंगे l व्यापारियों के लिए थोड़ी समस्या किन्तु माह के मध्य में सब कुछ सुलझ जाएगा l

दिसंबर : स्वास्थ्य- नसों नाड़ियों की समस्या, शरीर में दर्द हो सकता है l  रक्तचाप नियंत्रित रखें l  निरोग होने का अवसर मिलेगा l रोगों से छुटकारा प्राप्त करेंगे l  करियर- विचारों की बहुलता रहेगी l  बुद्धिमता जागृत रहेगी l  समय का सदुपयोग करें l  मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय l

आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे :  फरवरी, सितम्बर, अक्टूबर 

आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी :  7, 16,25,

आपके लिए सफलता पाने के उपाय है : तांबे के बर्तन में पानी लेकर पीपल के पेड़ पर हर शनिवार जरुर चढ़ाएं l 

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

इस साल आपके लिए शुक्रवार का दिन शुभ रहेगा 

जनवरी :  विवाहेत्तर संबंधों से जीवन में उथल पुथल संभव है l  प्रोफेशन- धनागमन के उत्तम अवसर प्राप्त करेंगे l व्यापारियों के लिए थोड़ी समस्या किन्तु माह के मध्य में सब कुछ सुलझ जाएगा l  स्वास्थ्य- नसों नाड़ियों की समस्या, शरीर में दर्द हो सकता है l

फरवरी :  नौकरी के लिए सुखद योग है l  अच्छी नौकरी प्राप्त करेंगे l  मान-सम्मान प्राप्त करेंगे l  राजनीतिक सफलता प्राप्त होगी l  समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा l  लोकप्रियता बढ़ेगी l संबंध- माह के आरम्भ में जीवनसाथी के क्रोध का सामना करना पड़ेगा l  टकराव से बचेंl

मार्च : रक्तचाप नियंत्रित रखें l  निरोग होने का अवसर मिलेगा l  रोगों से छुटकारा प्राप्त करेंगे l  करियर- विचारों की बहुलता रहेगी l  बुद्धिमता जागृत रहेगी l  समय का सदुपयोग करें l मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय l

अप्रैल :  मनोवांछित फलों की प्राप्ति होगी l आपकी इच्छा पूर्ण होने वाली है l  धन से परिपूर्ण हो जाएंगे l  गाड़ी मिलने का योग है l भूमि प्राप्ति होगी l  भवन निर्माण की योजना बनाएँगे l  घर में सब प्रकार की प्रसन्नता होगी l  भोग-विलास के सभी सुख उपलब्ध होंगे l

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

मई : गृह परिवर्तन का योग है l  नौकरी में परिवर्तन की संभावना है l  यात्रा की योजना बना सकते हैं l  आपके जीवनसाथी को आपके पिता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा l  आपकी भाषा कठोर हो रही है l

जून : आपका स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों ही निखरेगा l  आनंदचित्त रहेंगे l  सिर में चोट लग सकता है l  करियर- सीए, एमबीए, फाइनेंस के विद्यार्थियों के लिए उत्तम सफलतादायी समय है l  प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी वाले विद्यार्थी अपने मन को मोटिवेट करें सफल होंगे l

जुलाई : संबंध- जीवनसाथी के प्रेम और अपनत्व का मधुर समय है l  इन दिनों भावनाओं का प्राबल्य रहेगाl  आप इन दिनों आवेगयुक्त रोमांस का अनुभव करेंगे l  प्रोफेशन- धनवृद्धि का काल है l  कार्याधिक्य से दबाव का अनुभव करेंगे l कुछ निकटतम सहयोगियों के कारण दबाब बढ़ेगा l  स्वास्थ्य- आप स्वस्थ रहेंगे l

अगस्त : संगीत-कला-नृत्य-सिनेमा इत्यादि में रुचि होगी l  यदि आप सेना या पुलिस में हैं तो आपको यश प्राप्त होने वाला है l  आपके पुरुषार्थ से आप गौरवान्वित होंगे इस माह. आपका लाभांश अटकने की संभावना है l

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

सितंबर :  आंखों का ध्यान रखें. नेत्रज्योति घट रही है l  करियर- अर्थशास्त्र और कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय सेना और फोरेंसिक विज्ञान से संबंधित विद्यार्थियों के लिए बहुत बढ़िया समय है l

अक्टूबर :  आपके जीवन का सुखद समय है l  आप अपने कार्य-व्यवसाय में अच्छी साफलता प्राप्त करेंगे l  मन उद्विग्न रहेगा किन्तु मन पर नियंत्रण रख पाए तो जीवन को पुनर्परिभाषित करने वाला समय है l  उत्तम प्रसन्नतादायी समय रहेगा l  सुख मौज का समय है l

नवंबर :  संयमित भाषा के प्रयोग से आप अवसरों का लाभ उठा सकते हैं l  व्यय नियंत्रित रहेगा l  बहुत आलस्य होगा l  काम में टालमटोल न करें l  काम को प्राथमिक दें l  आप कई समस्याओं से घिरते घिरते बचेंगे l  संबंध- घर की महिला सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार करें l  घर की सुख शांति प्रभावित होगी l

दिसंबर : जबरन किसी से लड़ाई न करें l  अपनी ऊर्जा का सदुपयोग अपने कार्यों में करें l  प्रोफेशन- धन के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा l  किन्तु धन की प्राप्ति होगी l  ग्राहकों न उलझें. टकराव से बचें l  स्वास्थ्य- दांत दर्द से परेशान रहेंगे l  मुख के रोगों से पीड़ित होंगे l

आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे :  दिसंबर, मार्च, नवंबर

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी :  9 , 18, 27

आपके लिए सफलता पाने के उपाय है : गाय के दूध से शिवजी का अभिषेक हर सोमवार या सावन में जरुर करें l आपका मंगल होगा l 

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

इस साल आपके लिए रविवार का दिन शुभ रहेगा 

जनवरी :  आपका मन छोटा हो रहा है l  निराशा से बचें l  परिस्थितियों का सामना करें l  शीघ्र लाभ मिलना अरम्भ हो जाएगा l स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का सजगता से ध्यान रखें l  स्वस्थ रहना एक चुनौती होगी इन दिनों l  सुखी खांसी से पीड़ित होंगे l

फरवरी : आपकी भाषा बहुत प्रभावी होगी l आप डिप्लोमेटिक व्यवहार से अपने कई कार्य सिद्ध करेंगे l  वाणिज्य-व्यापार के क्षेत्र में आप परिश्रम से सफलता प्राप्त करेंगे l  घर में अचानक आने वाली कुछ समस्याओं से सभी प्रभावित होंगे l

मार्च : रोग प्रतिरोधक क्षमता घट रही है l  पौष्टिक भोजन का सेवन करें l  करियर- अभी आपको कमजोर आंका जाएगाl किन्तु आप अपेक्षाओं के विपरीत अच्छा प्रदर्शन करेंगे l  आप अपनी सूझबूझ और परिश्रम से अपनी क्षमता सिद्ध करेंगे l

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

अप्रैल : बाहरी संबंधों से लाभ मिलेगाl शत्रुपक्ष परेशान करने की चेष्टा करेगा l  धार्मिक कार्यों में धन व्यय होगा l  माह के मध्य में गुरू-चंद्र की युति से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है l  असहयोग और असंतोष के बावजूद साहस और सम्मान बना रहेगा l

मई : शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे l किसी राजनीतिक पद पर मनोनीत होंगे l  जनता में, सभा में, समाज में बहुत प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे l  आपने सहकर्मियों के कारण थोड़े अव्यवस्थित होंगे l  छोटे परिमाण में चोरी हो सकती है l  किंतु छानबीन सहजता से हो जाएगी l  धन के मामले में भाग्यशाली रहेंगेl

जून : नकद राशि एकत्र करने में सफलता प्राप्त करेंगेl डूबे हुए धन की प्राप्ति की संभावना हैl संबंध- संबंधों के विषय में भाग्यशाली होंगे l  किन्तु कुछ निकटस्थ लोगों से दुखी होंगे l  जीवनसाथी का स्वास्थ्य तंग कर सकता हैl  प्रोफेशन- खाद्य पदार्थों से जुड़े व्यापार में बहुत बढ़िया लाभ होगा l

जुलाई :  व्यय को नियंत्रित करें l  व्यापारिक दांवपेंच के भी शिकार होंगे l  स्वास्थ्य- जननांगों में कोई व्यादि हो सकती है l  कहीं चोट लगने से रक्त निकल सकता है l  ऑपरेशन की स्थिति भी बन सकती है l  सावधान रहें,  करियर- वाचनकला का विकास करें l प्रश्नोत्तरी, सेमिनार इत्यादि में सहभागिता करें l  आत्मबल बढ़ेगा,  प्रोत्साहन मिलेगा l

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

अगस्त :  सब कुछ होते हुए भी चिंतित होंगे l सब सुखों में भी दुख ढूंढ लेंगे l  रहस्यमयी आशंकाओं से व्यथित रहेंगेl  भविष्य का भय सता रहा है l  समाधान शीघ्र ही निकलने वाला है l  धार्मिक यात्रा का अवसर आएगा प्रिय जनों से विलगाव होने वाला है,  किंतु आपकी कई समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाएगा l

सितंबर : घर-परिवार की कुछ चिंताओं से ग्रस्त रहेंगे l  नवंबर के अंत में समाधान निकल जाएगा. l संबंध- जीवनसाथी से मधुर संबंध रहेंगेl  परस्पर सहयोग का अवसर मिलेगा l  दुख बांटने का अवसर मिलेगा l प्रोफेशन- दैनिक आय प्रभावित हो रही है l  व्यापार में तरलता की समस्या होगी l

अक्टूबर :  एक दो अवसरों पर अचानक भाग्य धोखा देगा. स्वास्थ्य- दुर्घटना की संभावना है. सावधान रहें. जीवन सुरक्षित रहेगा. नस नाड़ियों की साधारण समस्याएं बनी रहेंगी. क्रोध से प्रभावित होते रहेंगे. करियर- स्वास्थ्य संबंधित विषयों का ज्ञान प्राप्त करें. मस्तिष्क बहुत उर्वर रहेगा. मन को केंद्रित करें. आलस्य और अधिक नींद से बचें.

नवंबर : भाग्यशाली समय है. बहुत लाभ प्राप्त करेंगे. थोड़े भ्रमित तो होंगे किन्तु लगभग कार्यों में साफलता प्राप्त करेंगे. वाहन प्राप्ति का भाग्य है. धनागमन के लिए बहुत अनुकूल समय है. प्रतिष्ठा पर आंच आने वाली है. समाज में प्रतिष्ठित भी होंगे. राजनीतिक प्रगति सुनिश्चित होगी. राजनीतिक जातक को बड़ा पद प्राप्त होगा.

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

दिसंबर : घर-परिवार के लिए प्रगतिकारक समय है. सुख की प्राप्ति होगी. संबंध- जीवनसाथी से मीठी नोक झोंक चलती रहेगी. किन्तु मधुर संबंध बने रहेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. प्रोफेशन- धनागमन का उत्तम समय है. भाग्योदय होने वाला है. प्रचुर मात्रा में धन कमाएंगे. अपने व्यापार को यथोचित स्तर तक ले जाने में सफल होंगे.

आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे : 

आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी : 

आपके लिए सफलता पाने के उपाय है :

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करतेl 

astrology-in-hindi-cancer-leo-virgo-yearly-horoscope-in-hindi

Horoscope : जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।