breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में मामूली तेजी, बैंक के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 20 अंक निफ्टी 07 अंक बैंकनिफ्टी 52 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार.

Stock Market Trading Volatile Share Bazar Ki Khabre

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 20 अंक निफ्टी 07 अंक बैंकनिफ्टी 52 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

निफ्टी टॉप गेनर : अदानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्प ।

निफ्टी टॉप लूजर :  एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और सिप्ला।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज 28 नवंबर को सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले हैं।

अब Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो वायरल,रश्मिका मंदाना,काजोल के बाद आलिया नई शिकार

सेंसेक्स 60.93 अंक या 0.09 फीसदी की तेजी लेकर 66,030.97 पर दिख रहा है।

Stock Market Trading Volatile Share Bazar Ki Khabre

निफ्टी 26.80 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 19,821.50 पर कारोबार कर रहा है।

लगभग 1799 शेयर बढ़े हैं, 573 शेयर गिरे हैं। वहीं, 199 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।

बंधन बैंक (Bandhan Bank): कोलकाता स्थित इस प्राइवेट बैंक ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में चंद्र शेखर घोष की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।

IPL Auction बड़ी खबर : गुजरात से फिर मुंबई के हुए हार्दिक, शुभमन होंगे GT के नए कप्तान

सेंसेक्स 94 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 66,064.05 पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी करीब 50 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 19845 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

OPEC+ की बैठक से पहले कच्चे तेल पर दबाव कायम है। इसका भाव 80 डॉलर के करीब दिख रहा है।

Stock Market Trading Volatile Share Bazar Ki Khabre

वहीं डॉलर की कमजोरी से सोना 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है।

COMEX पर इसका भाव 2015 डॉलर के पार दिख रहा है। नवंबर में अब तक इसके भाव 1.50 फीसदी चढ़े हैं।

डॉलर में गिरावट से सोने को सपोर्ट मिला है। डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे कायम है। बाजार को US में दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

BiggBoss 17 Nomination-मास्टर माइंड सहित 8 सदस्य हुए है नॉमिनेट…

TCS पर अमेरिका में एक और झटका लगा है।

टेक्सस की एक अदालत ने ट्रेड सीक्रेट मामले में कंपनी पर 21 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। TCS इस फैसले को चुनौती देगी।

Stock Market Trading Volatile Share Bazar Ki Khabre

Highlights INDvsAUS 2nd T20-यशस्वी का यश प्रसिद्ध-बिश्नोई का वार,ऑस्ट्रेलिया की एक और हार

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button