14 अप्रैल राशिफल : आज हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें
14 अप्रैल 2020 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, मंगलवार
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 14th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
14 अप्रैल राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, मंगलवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा।आप काफी कुछ सोचते है करना भी चाहते है लकिन अभी तक अवसर नहीं मिला अब आपके सामने आज का दिन है जो भी करना चाहे पुरे आत्मविशवास के साथ करे। आपके लिए आज का दिन शुभ और उन्नति कारक है।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं। रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
गणेशजी कहते हैं कि नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल है। आज आपके भीतर कुछ अधिक धार्मिकता और भष्मिमत्ता रहेगी। कार्यालय या व्यावसायिक स्थल पर कार्य भार अधिक रहेगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 14th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा। कला के क्षेत्र में आपकी अभिरुचि बढे़गी। मित्रों से हुई भेंट से आनंद होगा। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। पिता जी का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 14th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
गणेशजी कहते हैं कि नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल है। आज आपके भीतर कुछ अधिक धार्मिकता और भष्मिमत्ता रहेगी। कार्यालय या व्यावसायिक स्थल पर कार्य भार अधिक रहेगा।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज घर-परिवार और जीवनसाथी से संबंध पहले से अच्छे हो जाएंगे। रोजमर्रा के काम समय पर हो सकते हैं। तनाव पूर्ण मौके पर संतुलन रखने में आप सफल हो जाएंगे । सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 14th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज अपने मकान और जमीन संबंधी काम पूरे होंगे। कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें। सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी। आपको समय पर साथ वालों की मदद मिलती जाएगी।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी l सुबह-सुबह ही कोई शुभ समाचार मिलेगा l आपके माता-पिता का ध्यान आपकी तरफ से थोड़ा सा भटकेगा l पत्नी के साथ शाम को कही घूमने का प्रोग्राम बन सकता है l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज आपका ध्यान धर्म-कर्म में ज्यादा रहेगा l किसी तीर्थस्थान पर जाने का सयोंग बन सकता है l कहते है अपने कर्मों का फल इसी जन्म में भुगतना पड़ता है l अच्छी खबर से खुशी मिलेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 14th-April-2020 starsigns-zodiac-signs
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)