breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

पोस्टमार्ट्स रिपोर्ट से हुआ साफ,सुशांत सिंह ने आत्महत्या ही की थी,अंतिम संस्कार आज

सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज 15 जून को मुंबई में ही किया जाएगा...

मुंबई:Sushant Singh Rajput committed suicide says postmortem report- बॉलिवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत रविवार,14 जून को हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा (Sushant Singh Rajput passes away)  कह गया। सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित घर में फंदे से लटका मिला।

सुशांत ने अपने ही घर में आत्महत्या कर (Sushant Singh Rajput’s suicide)ली।लेकिन इस बात पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा टैलेंटेड और सफल अभिनेता करियर की बुलंदी पर होकर भला आत्महत्या क्यों करेगा?

Sushant Singh Rajput committed suicide says postmortem report

मुंबई पुलिस ने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम (Sushant Singh Rajput postmortem)कराया है और अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है।

जिससे साफ हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह आत्महत्या ही (Sushant Singh Rajput committed suicide says postmortem report) है।

रविवार 14 जून के दिन जब हर कोई सोकर उठा तो इस बात पर किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि महज 34 वर्ष की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)सरीखा काबिल और सफल एक्टर अचानक आत्महत्या कर लेगा और अपने परिवार,फैंस को इस दुनिया में बिलखता छोड़ देगा।

सिर्फ बॉलिवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि पीएम मोदी सहित सभी प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और स्पोर्ट्स स्टार्स भी सुशांत सिंह राजपूत की अचानक आत्महत्या की खबर से आहत और शॉक्ड रह गए।

Sushant Singh Rajput's suicide PM Modi,Bollywood celebs gives tribute-here tweets
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलिवुड का शोक

सुशांत की खुदकुशी (Sushant’s suicide) की खबर उनके नौकर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सुशांत सिंह का शव पोस्टमार्ट्स के लिए BMC के कूपर अस्पताल भेज दिया।

जहां से अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि उन्होंने आत्महत्या ही की (Sushant Singh Rajput committed suicide says postmortem report) है।

दरअसल,सुशांत सिंह के परिजन लगातार उनकी आत्महत्या की संभावना को नकार रहे है। उनके मामा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है और कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा इंसान आत्महत्या नहीं कर सकता।

इसलिए इस केस को मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी इनवेस्टिगेट कर रही है।

शुरूआती जांच में पुलिस ने कहा था कि यह केस आत्महत्या का ही लग रहा है लेकिन कुछ भी आधिकारिक रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।

इसके बाद सुशांत सिंह का पोस्टमार्टम (Sushant Singh Rajput postmortem) मुंबई के जुहू स्थित कूपर अस्पताल में हुआ।

अब पोस्टमार्ट्स रिपोर्ट आ चुकी है और स्पष्ट हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या ही की थी।

Sushant Singh Rajput birth anniversary today-fans trend #ssrbirthday

Sushant Singh Rajput committed suicide says postmortem report

वैसे सुशांत के ऑर्गेंस जे.जे. अस्पताल में भेजे गए है ताकि इस बात की भी जांच हो सकें कि कहीं उन्हें किसी ने जहर तो नहीं दिया था।

रविवार की सुबह जब सुशांत सोकर उठे थे तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि अब थोड़ी ही देर में वह हमेशा के लिए सोने वाले है।

Sushant drugs case: Rhea chakraborty grants bail by bombay-high-court- showik-chakraborty-bail rejected

जानिए रविवार 14 जून की सुबह आत्महत्या से पहले सुशांत सिंह के साथ क्या-क्या हुआ था:

Sushant Singh Rajput committed suicide says postmortem report

-सबसे पहले सुबह 6:30 बजे सुशांत सिंह राजपूत नींद से जागे।

-फिर सुबह 9:30 बजे सुशांत ने अनार का जूस पीया और अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया।

-इसके बाद 10:30 बजे सुशांत का कुक उनसे पूछने गया कि लंच में क्या बनेगा। लेकिन सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।

-फिर दोपहर 12:00 बजे के करीब कुक दोबारा लंच के लिए पूछने उनके कमरे तक गया, लेकिन इस बार भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।

-इसके बाद बहुत देर तक दरवाजे पीटने और सुशांत सिंह को फोन करने के बाद भी जब जवाब नहीं मिला,तो कुक सहित दो अन्य व्यक्ति जिसमे एक सर्वेंट है, वे घबरा गए।

-फिर करीब 12:30 बजे सुशांत की बहन को फोन किया गया।

-सुशांत सिंह राजपूत की बहन गोरेगांव में रहती है।जानकारी मिलने के बाद वह तकरीब 40 मिनट में बांद्रा सुशांत के घर पहुंच गईं।

उन्होंने भी सुशांत को काफी आवाजें लगाई, फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

-फिर लगभग दोपहर 1:15 बजे चाबी वाले को फोन किया गया, लॉक नहीं खुला तो चाबी वाले ने लॉक को तोड़ दिया।

-इसके बाद दोपहर 3.30 बजे सुशांत को बीएमसी के कूपर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें 4 बजे मृत घोषित किया गया।

अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी साफ हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है और आगे की जांच के लिए उनकी बॉडी ऑर्गेन्स को जे.जे हॉस्पिटल भेजा गया है।

Sushant Singh Rajput birth anniversary today-fans trend #ssrbirthday

इस वक्त सुशांत की फैमिली पटना से मुंबई पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि सोमवार 15 जून को सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार(Sushant Singh Rajput Funeral today in Mumbai) आज 15 जून को मुंबई में ही किया जाएगा

सुशांत सिंह राजपूत की इसी वर्ष नवंबर में शादी होने वाली थी।

sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection
sushant-death-case : rhea-chakraborty whatsapp-chats-exposes-drug-connection

हालांकि अभी तक उनके आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। लेकिन शुरूआती जांच से इतना स्पष्ट हो चुका है कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 6 महीनों से डिप्रेशन (Sushant Singh Rajput was in depression) में थे

और मुंबई के एक नामचीन मनोवैज्ञानिक से उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। पुलिस उस डॉक्टर से भी पूछताछ कर रही है ताकि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput suicide) के पीछे की वजह को जाना जा सकें।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button