![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-July-2020 starsigns-zodiacsigns
19 जुलाई 2020 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,रविवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज का आपका दिन मध्यम फलदायी होगा। सुख और संतोष का अनुभव होगा। परिवारजनों के साथ आनंदपूर्ण दिन संपन्न होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में आप को लाभ की प्राप्ति होगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा ।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
नवीन कार्य के अवसर बनेंगे। परिवार के सदस्यों पर विशेष ध्यान दें। आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण मन में शांति रहेगी। वाहन सावधानी से चलाएं।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं। रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-July-2020 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
धन लाभ होगा। आप दिमाग से और मीठा बोलकर लोगों को प्रभावित करेंगे। दुश्मनों पर जीत मिल जाएगी। आज आपका आपका मंगल होगा l गुरु का ध्यान करें सब मंगल होगा l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति और सम्मान प्राप्त होगा। सुंदर वस्त्राभूषण की खरीदारी हो सकती है। वाहनसुख प्राप्त होगा। साझेदारों के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे। जीवनसाथी के साथ तनाव दूर होगा और प्रेम बढ़ेगा।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज कोई नई जमीन या मकान खरीदने का विचार भी बन सकता है। निवास या काम करने की जगह में बदलाव करने का भी मूड बन सकता है। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-July-2020 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज आप दिन भर अस्वस्थ अनुभव करेंगे। माता के विषय में चिंता रहेगी। संपत्ति से संबंधित दस्तावेजी कार्य सावधानी से करें। यात्रा की योजना संभव हो तो टाल दीजिएगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-July-2020 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज नए कार्यों के साथ जुड़ने का योग बनेगा। फालतू कामों में समय बर्बाद न करें। आय-व्यय बराबर होने के कारण आर्थिक योग मध्यम रहेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 19th-July-2020 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)