breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

IRCTC की वेबसाइट क्रैश होकर शुरू,6 बजे के बाद टिकट बुक,जानें सबकुछ यहां

आधे घंटे में ही IRCTC की वेबसाइट बैठ गयी और एप पर भी लोग टिकट बुक नहीं करा सकें...

नई दिल्ली: Special trains ticket booking-fare-advance know everything- लॉकडाउन (lockdown 3.0) में कई लोग दूसरे शहरों में फंस गए है। अब ऐसे लोगों की मदद के लिए ही भारतीय रेलवे लॉकडाउन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 जगहों के लिए 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

12 मई, मंगलवार से 15 पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिन्हें स्पेशल ट्रेन (special train) नाम दिया गया है।

इनके लिए बुकिंग की व्यवस्था सोमवार, 11 मई शाम चार बजे से ही शुरू हो गई लेकिन आधे घंटे में ही IRCTC की वेबसाइट बैठ (IRCTC site crash) गयी और एप पर भी लोग टिकट बुक नहीं करा सकें।

अब टिकट की बुकिंग सोमवार शाम 6 बजे के बाद से शुरू होगी। ऐसा रेलवे ने अपने बयान में कहा है।

IRCTCwebsitecrash_optimized

दरअसल, एक ही समय पर हैवी ट्रैफिक लोड के कारण भारतीय रेलवे की वेबसाइट बैठ गई। ताजा अपडेट के मुताबिक अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट वापस शुरू हो गई है।

हालांकि इन स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए आप टिकट केवल ऑनलाइन ही आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या एप से बुक कर सकते है।

ये सभी स्पेशल ट्रेनें जिन रूटों से चलेंगी उन्हीं रूटों पर इनकी वापसी भी होगी। हालांकि इन ट्रेनों का किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही वसूला जाएगा।

लेकिन लॉकडाउन में फंसे लोग अपने-अपने गंतव्य तक जाने के लिए इस किराए को भी उठाने के लिए तैयार है।

चलिए अब बताते है 12 मई से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेनों के टिकट बुकिंग, किराएं और सफर के लिए तय किए गए नियमों के बारे में:

Special trains ticket booking-fare-advance know everything:

 

-टिकट बुकिंग- रेलवे की ओर से कहा गया है स्पेशल ट्रेनों के लिए आपको केवल ई-टिकट बुकिंग करानी होगी।

आप रेलवे के काउंटर या खिड़की पर जाकर टिकट बुक नहीं कर सकते। आप इन पैसेंजर ट्रेनों में सफर के लिए ई-टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट या एप से ही बुक कर सकते है।

हालांकि खबर लिखने तक रेलवे की वेबसाइट बैठने की खबर आ रही है।

लोग ज्यादा से ज्यादा सात दिन तक का एडवांस टिकट बुक करा सकेंगे। लेकिन इसमें भी केवल कंफर्म टिकट वालों को ही चढ़ने की इजाजत होगी। इसलिए वेटिंग या RAC टिकट जारी नहीं होंगे।

 

-किराया- स्पेशल ट्रेनों (Special trains) के लिए टिकट किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर ही लिया जाएगा। ट्रेन के टिकट महंगे रखे गए है।

ताकि कम लोग ही सफर कर सकें। रेलवे उम्मीद जता रही है कि ट्रेन में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। सभी श्रेणी के किराएं बराबर रखे गए है।

राजधानी के किराएं में खाने-पीने का शुल्क भी लिया जाता है लेकिन इन स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का किराया भले ही राजधानी ट्रेन के टिकटों के बराबर लिया जाएगा

लेकिन इस किराएं में खाने-पीने की कीमत शामिल नहीं होगी। यानि आपको ट्रेन में खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यात्रियों को आईआरसीटीसी केवल लिमिटेड कैटरिंग सर्विस देगा

और उसके बदले में उसी समय यात्री को ट्रेन में ही पेमेंट करनी होगी। तत्काल और प्रीमियम तत्काल सुविधाएं भी इन विशेष ट्रेनों के लिए लागू नहीं होंगी।

ट्रेन में सफर करने वालों को मुंह पर मास्क लगाना या फेस को ढकना अनिवार्य होगा।

रेलवे स्टेशन में आपको एंट्री भी तभी मिलेगी जब आप आपने अपने फेस को कवर किया होगा। बिना थर्मल स्क्रीनिंग के आप ट्रेन में नहीं चढ़ सकेंगे। एंट्री और एग्जिट गेट पर स्क्रीनिंद होगी और जगह-जगह पर चेक पॉइंट होंगे।

 

-टिकट कैंसल चार्ज-रिफंड- भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से कम से कम चौबीस घंटे पहले टिकट कैंसल कराया जा सकता है।

लेकिन टिकट कैंसल या रद्द कराने पर यात्रियों के टिकट किराये का 50 फीसदी पैसा काट लिया जाएगा।

AC ट्रेन में भी नहीं मिलेगी चादर और कंबल- भले ही रेलवे स्पेशल एसी कोच चला रहा है लेकिन फिर भी इसमें आपको चादर और कंबल दोनों ही नहीं मिलेंगे।

यानि इनका इंतजाम करके ही आप स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों में सफर करें। इसके बारे में रेलवे अधिकारी बताते है कि इन ट्रेनों में टेंपरेचर इतना ठंडा नहीं किया जाएगा जितना की आमतौर पर ठंडा किया जाता है।

इसलिए चादर और कंबल की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिर भी जिन्हें इनकी आवश्यकता है वे घर से साथ लेकर चल सकते है।

Special trains ticket booking-fare-advance know everything

इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें 12 मई से चलाई है जोकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विभिन्न रूटों पर चलेंगी।

नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिये चलेंगी। फिर इसी रूट के यात्री नई दिल्ली वापस यात्रा भी कर सकेंगे।

 

Special trains ticket booking-fare-advance know everything

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button