26 अप्रैल से 2 मई साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
साप्ताहिक राशिफल 26 अप्रैल से 2 मई 2020 : सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-April-to-2nd-May-2020 SaptahikRashifal
26 अप्रैल से 2 मई 2020 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries)
निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा सप्ताह नहीं है। कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l अगर कोई कोर्ट कचहरी का केस है तो बिना बड़े या जानकारी के आगे न बड़े l इससे मामला उलझ सकता है l आपके लिए यह सप्ताह मिला-जुला हैl
यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 26,29
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा। सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर यह सप्ताह को बेहतरीन बनाएंगे। मध्याह्न से पूर्व भाग्यवृद्धि के संकेत हैं। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। अगर आप संपत्ति के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने वाले हैं तो उसे टाल दें। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। धार्मिक कार्य कर सकते हैं। अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l
यह सप्ताह आपके लिए 69 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 26,28
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-April-to-2nd-May-2020 SaptahikRashifal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। धन एवं यश मिलने की संभावना रहेगी। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l गणेश जी की सेवा करने से मन प्रफुल्लित और आनंदमय रहेगा l इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l
यह सप्ताह आपके लिए 63 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 28,29
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
संतान की चिंता सताएगी। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम सप्ताह है। इसका भरपूर उपयोग करें। इस सप्ताह आप अपने आप को संभाल लें l उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l सब तरफ आपके नाम का डंका बजेगा l सब तरफ आपकी ही तारीफ़ होगी l पर घमंड न करें l यही घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 29,27
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-April-to-2nd-May-2020 SaptahikRashifal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
इस सप्ताह आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे lयह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l अगर कोई कोर्ट कचहरी का केस है तो बिना बड़े या जानकारी के बिना आगे न बड़े l अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल हैl
यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 30,01
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
इस सप्ताह आप दूसरे सप्ताह की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं।इस सप्ताह आप उन्नति करेंगे l आपका रुतबा और शोहरत दोनों बढेगी l आपके पास धन की भी कमी नहीं रहेगी l आपके कार्य की प्रशंसा भी हो सकती है। बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l इस सप्ताह स्पोर्ट्स मेन के लिए अच्छा है नौकरी या परीक्षा में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे सप्ताह के अंत में खुशियां आप पर मेहरबान होंगी। आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी lसुखी व्यक्ति से सभी लोग खुश रहते है l सफलता उनके कदम चूमती है l
यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 30,2
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-April-to-2nd-May-2020 SaptahikRashifal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
इस सप्ताह आपको मिला-जुला व्यवहार लोगों से देखने को मिलेगा l घर-परिवार से आपको सहयोग मिलेगा l पर कुछ दूर के रिश्तेदार आपके कामों में अड़चन पैदा कर सकते है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करेंl आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l आपके लीये विशेष यह है की आप अपने जिंदगी को किस तरफ लेकर जाना चाहते है l आपका नजरिया आपका अगला कदम ही आपके भविष्य का फैसला करेगा l अपने कदम को उठाने से पहले दस बार सोचिएं और एक बार सोच लिया तो पीछे मत हटियें l
यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 29,1
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
इस सप्ताह आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। इस सप्ताह आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों। इस सप्ताह परेशानियां आपके आँगन में खेलेगी l शांति से उनका सामना करें l घर परिवार का साथ मिलेगा l इस सप्ताह अवसाद या तनाव मन की शान्ति को नष्ट कर सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 30,1
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-April-to-2nd-May-2020 SaptahikRashifal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार, शुक्रवार और तारीख : 28,1
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
इस सप्ताहभर आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे l आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 27,29
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-April-to-2nd-May-2020 SaptahikRashifal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
इस सप्ताह के पहले चार दिनों तक थोड़ी परेशानी रहेंगी l आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा l घर परिवार – समाज में आपके मान सम्मान को ठेस पहुँच सकती है l शांति से काम करे और किसी के बिच बचाव में न आये। किसी की वस्तु को सँभालने का भी जिम्मा यह सप्ताह अपने ऊपर न ले l सप्ताह के पहले भाग में आपकी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं लेगी l लोग आपकी बातों पर विश्वास कम करेंगे l गुरूवार के बाद समय में अचानक परिवर्तन आयेगा l कहते है बुरे समय में शांत रहना चाहियें l अपने आप को शांत रखें l कहते है न अंत भला तो सब भला l ठीक उसी तरह सप्ताह के अंत तक आपका समय परिवर्तन होगा और आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 75% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 1,2
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
यह सप्ताह आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आयेगा l इस सप्ताह नए-नए काम बनेंगें l लोग आपके लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे l लोगों पर विश्वास न करें l विश्वास घात की आंशका l देश विदेश से शुभ समाचार मिलेंगे l अपने ऊर्जा का इस्तेमाल लोगों की भलाई या अपने परिवार की भलाई में करें l शादीशुदा व्यक्ति के लिए यह सप्ताह बहुत ख़ास है l पत्नी या बच्चें आपकों सरप्राइज करेंगे l परिवार से मेल जोल और बढेगा लोग आपको व आपके बच्चों को मन सम्मान देंगे l कभी कभी चुप रहने में ही समझदारी है l अपने आप को इस वर्ल्ड की तरह बना ले – KISS (KEEP IN SIMPLE & STUPID) l इस सप्ताह व्यापार में प्रगति की संभावना है l जो व्यक्ति कही काम कर रहा है उसे अपने बॉस से वाहावाही मिल सकती है l कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए मंगलदायक है l
यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 1, 2
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-April-to-2nd-May-2020 SaptahikRashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)