breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनराशिफललाइफस्टाइल
Trending

5 से 11 अप्रैल साप्ताहिक राशिफल : कोरोना लॉकडाउन के बीच जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 अप्रैल 2020 : कोरोना वायरस के बीच घर पर ही करें राशिफल के हिसाब से सफलता पाने के उपाय

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-april-2020 SaptahikRashifal

5 से 11 अप्रैल साप्ताहिक राशिफल : कोरोना लॉकडाउन के बीच जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries)

कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर समय घर में बीतेगा l पर घर में अपनी आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने का समय होगा l कई पुराने बकायेदारों के आपको फोन आयेंगे l अगर अपनी निर्धनता से छुटकारा पाना चाहते है तो घर में पूजा ध्यान अवश्य करें l खासकर गणेश जी की पूजा l इस मंगलवार और बुधवार को गणेश जी का विशेष ध्यान करें l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l परिवार में बेवजह कलह के कारण बनेगें l अपना ध्यान रखें l सब मंगल होगा l 

उपाय : गणेश जी को घर के मंदिर में मोदक/ लड्डू/ मीठे का प्रसाद चढ़ावें l तंगी से छुटकारा मिलेगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 59% शुभ है

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  : 7,10

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

कोरोना के वजह से समय अच्छा नहीं चल रहा है पर इस सप्ताह शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए।ऑनलाइन घर बैठें जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। इस समय सोच-समझकर ही निवेश करें l  आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा सप्ताह  है। 

उपाय : जिदगी में कुछ अलग चाहते हो तो, अपने घर में पूजा का स्थान जहाँ हो वहा रोज सफाई जरुरी है l 

यह सप्ताह आपके लिए 54 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 5,8

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-april-2020 SaptahikRashifal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

इस सप्ताह रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकना आपके लिए पॉसिबल नहीं होगा। पर आप फोन करके उनका हाल-चाल जान इस दायित्व को पूरा कर सकते हैl सेहत बढ़िया रहेगी। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

उपाय :-  तनाव से मुक्त रहने के लिए घर में भगवान का ध्यान कम से कम 90 मिनट करें। उत्तम समय सुबह 5 से 7 के बीच

यह सप्ताह आपके लिए 56 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 10,11

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। निवेश के लिए अच्छा सप्ताह है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप इस सप्ताह वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए घर में योगा/एक्सरसाइज और डाइट पर जोर दे l आर्थिक स्थिति कमजोर चल रही है l 

उपाय :-  आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए घर में जो तुलसी का पौधा है उस पर जल चढ़ाएं। अगर पौधा नहीं है तो, लक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप करें l  

ह सप्ताह आपके लिए 54% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  : 7,11

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-april-2020 SaptahikRashifal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

कोरोना वायरस की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं–योग व ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं। इस सप्ताह आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। दोस्तों आपकी भी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है l ध्यान दे l 

उपाय :- आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए लहसुन या प्याज की गाँठ जल में प्रवाहित करें।

यह सप्ताह आपके लिए 55% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 6,9

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

स्वार्थी इंसान से बचने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि वह आपको तनाव दे सकता है। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आप घर के ही एक ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको इस सप्ताह  यह एहसास होगा। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना समय  बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने समय  की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।

उपाय :- इमली खाएं घर वालो के साथ-साथ आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और प्रेम व्यवहार बढ़ेगा।

यह सप्ताह आपके लिए 57% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 6,9

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-april-2020 SaptahikRashifal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

इस sपताः परेशानियों से जूझने के लिए दोस्तों की मदद लें। अकेलापन होना और अतीत को लेकर दुःखी होने या उसे भुलाने की कोशिश करने का कोई फ़ायदा नहीं है, क्योंकि इससे केवल आपकी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा में गिरावट आएगी। रोमांस के नज़रिए से  ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप सोशल मीडिया पर या टीवी पर कोई मनोरंजन वाला प्रोग्राम देखें l 

उपाय :- अगर आप ख़ुद को ऊर्जाहीन महसूस कर रहे हैं, तो अपने इष्टदेव की मूर्ति या तस्वीर लेकर उनकी पूजा करें।

यह सप्ताह आपके लिए 56% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 5,11

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।  उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते। यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है।

उपाय :- हनुमान चालीसा का पाठ करना स्वास्थ्य के लिए शुभ रहेगा और तनाव से भी मुक्ति दिलाएगा।

यह सप्ताह आपके लिए 57% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 5,8

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-april-2020 SaptahikRashifal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। तनाव से भरा सप्ताह, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह सप्ताह आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। दोस्तों के साथ फ़ोन पर गपशप से बढ़िया और क्या हो सकता है, इससे आपकी ऊब भी दूर होगी।

उपाय :- बड़ी स्त्रियों (माँ, दादी, नानी या कोई बुजुर्ग महिला) का आशीर्वाद ग्रहण करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

यह सप्ताह आपके लिए 58% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 6,9

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

कोरोना वायरस के कारण अगर कोई हँसी-मज़ाक में बात करें तो बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

उपाय :- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए एक बार पहना हुआ कपड़ा दुबारा बिना धोएं न पहनें।

यह सप्ताह आपके लिए  58% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  : 7,10

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-april-2020 SaptahikRashifal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

कोरना वायरस के चलते अगर ख़ुशनुमा सप्ताह के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। बच्चे और परिवार केंद्र-बिंदु रहेंगे। आपको इस सप्ताह अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि बाद में  बहुत देर हो जाएगी।आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और सप्ताह  का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। इन छुट्टी वाले दिनों काम करने से ज़्यादा झल्लाहट भरा कुछ नहीं हो सकता है; मुमकिन है कि आपको  इस झल्लाहट से जूझना पड़े।

उपाय :- गणेश चालीसा व आरती का पाठ करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

यह सप्ताह आपके लिए 55% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 7,9

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

कोरोना वायरस के चलते यह सप्ताह आर्थिक चिंताजनक बातों से ग्रस्त रहेगा l समय समय पर अपने आप पर कंट्रोल करना होगा l प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा।आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। 

उपाय :- नींद शरीर की आवश्यक भूख है, परन्तु ज़रुरत से ज़्यादा सोना सेहत के लिए नुक़सानदायक हो सकता है। नींद जरुर पूरी करें l 

यह सप्ताह आपके लिए 57% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 6,11

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 5th-to-11th-april-2020 SaptahikRashifal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button