9 अप्रैल राशिफल : सभी को साथ लेकर चलने में ही भलाई है…

दैनिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन-मंगलवार

astrology-want-to-know-your-daily-horoscope – आज का राशिफल 

9 अप्रैल राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन – मंगलवार    

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

ARIES Horoscope of the day

आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी।

वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

Taurus horoscope of the day

आज स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा। आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है। यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएँ, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

Gemini – मिथुन Horoscope of the Day

आज वक़्त की ज़रूरत यह है कि धैर्य से काम लें और बच्चों को थोड़ी आज़ादी दें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी।

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

cancer – कर्क Horoscope of the day

आज आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

Leo – सिंह – Horoscope of the day

अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

virgo – कन्या – Horoscope of the day

सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है।वो कहते है न सबका साथ सबका विकास ठीक यही नियम आज आपको अपनाना है l सभी को साथ लेकर चलने में ही भलाई है l दिन मंगलमय हो l 

astrology-want-to-know-your-daily-horoscope

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

libra – तुला – Horoscope of the day

आज के दिन आपकी लाइफ का बड़ा दिन है l कही विशेष कार्य होने को है l माता रानी की विशेष पूजा करें आपका सब भला होगा l विद्यार्थियों की लिए दिन अच्छा है l व्यवसाय व नौकरी वालों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा l

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

scorpio – वृश्चिक – Horoscope of the Day

आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l चाहे व जीविका चलाने के लिए जो आप काम कर रहे हो,या फिर घर-परिवार l सब तरफ आपके नाम का डंका बजेगा l सब तरफ आपकी ही तारीफ़ होगी l पर घमंड न करें l यही घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

Sagittarius – धनु – Horoscope of the Day

आर्थिक मौर्चें से लेकर पारिवारिक कलह वाद-विवाद आदि का कारण बनेगा l आप समझ ही नहीं पायेंगे के आप के साथ हो क्या रहा है l थोड़ा सा कष्ट होगा l शायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है lआपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

capricon – मकर Horoscope of the Day

छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l

कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

aquarius – कुंभ – Horoscope of the Day

आज वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह दिन काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l आर्थिक मौर्चें से लेकर पारिवारिक कलह वाद-विवाद आदि का कारण बनेगा l आप समझ ही नहीं पायेंगे के आप के साथ हो क्या रहा है l थोड़ा सा कष्ट होगा l

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

pisces – मीन – Horoscope of the Day

इस राशि के जातको के लिए समय अनुकूल नहीं चल  रहा है l काल-सर्प जैसे दोष होने की वजह से इन-राशि वाले जातकों पर  संकट के बादल मंडराते रहेंगे l पर घबराने  की बात नहीं है l सारे कष्टों का उपाय होता है l प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l 

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

astrology-want-to-know-your-daily-horoscope

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।