अयोध्या ब्रेकिंग : SC ने की राम मंदिर पर नई पहल, मध्यस्थता के लिए सुझाव मांगे

Ayodhya Breaking: SC initiates new initiative on Ram temple, seeks suggestions for mediation

अयोध्या ब्रेकिंग, नई दिल्ली, 6 मार्च : SC ने की राम मंदिर पर नई पहल, मध्यस्थता के लिए सुझाव मांगे l 

अयोध्या मंदिर विवाद : यह सिर्फ भूमि मामला नहीं, मध्यस्थता की पेशकश l सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि पर  कहा कि

अतीत पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं l 

हिन्दू महासभा ने मध्यस्थता की पेशकश ठुकराई l 

पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने बुधवार को अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को

मध्यस्थता के लिए भेजने के फैसले को सुरक्षित रख लिया।

हालांकि उत्तर प्रदेश राज्य सहित हिंदू पक्षकारों ने अदालत के प्रस्ताव का विरोध किया।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की पीठ ने इस मामले पर आदेश सुरक्षित रख लिया।

उत्तर प्रदेश की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “यह (मध्यस्थता) उचित और विवेकपूर्ण नहीं होगा।”

राम लला की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील सी.एस.वैद्यनाथन ने मध्यस्थता का विरोध किया

और अदालत से कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि विश्वास व मान्यता का विषय है

और वे मध्यस्थता में विरोधी विचार को आगे नहीं बढ़ा सकते।

#Ayodhya Breaking : लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बनेगा ..? मामला फिर टला, 29 जनवरी न्यू बेंच बैठेगी

मोदी का 56 इंच सीना बेकार है अगर राम मंदिर निर्माण की क्षमता नहीं: उद्धव ठाकरे

राम मंदिर का विरोध करने वाले समर्थन में आ जाएं, वरना उनसे हिंदू नाराज हो जाएंगे : गिरिराजसिंह

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर बयान, रोज सुनवाई से किया इंकार,इस मामले को भूमि विवाद मानकर होगी सुनवाई 

Ayodhya Breaking: SC initiates new initiative on Ram temple, seeks suggestions for mediation

Priyanka Jain: