breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

बाबा रामदेव की कोरोना दवाई के विज्ञापन पर आयुष मंत्रालय की रोक

मंत्रालय ने पतंजलि को कहा है कि जब तक कोरोनिल (Coronil) को लेकर उनके दावों की जांच नहीं हो जाती तब तक वो अपनी इस दवा का विज्ञापन ना करें।

ayush-ministry asks patanjali-to-stop-advertising until-covid-19-medicine-coronil-claim-is-examined

नई दिल्ली (समयधारा) : आयुष मंत्रालय ने कहा है कि पतंजलि(Patanjali)  जो दावा कर रही है उसके तथ्यों के बारे में आयुष मंत्रालय को कोई जानकारी नहीं है।

मंत्रालय ने पतंजलि को कहा है कि जब तक कोरोनिल (Coronil) को लेकर उनके दावों की जांच नहीं हो जाती तब तक वो अपनी इस दवा का विज्ञापन ना करें।

आयुष मंत्रालय Drugs and Magic Remedies (Objectionable Advertisements) Act, 1954 के प्रावधानों के तहत आयुर्वेदिक दवाओं को रेगुलेट करता है।

मिनिस्ट्री ने 21 अप्रैल 2020 को एक नोटिस जारी करके कहा था कि Covid-19 की दवाओं पर रिसर्च किस तरह होना चाहिए।

सरकार ने एक बयान जारी करके कहा है, “पतंजलि को दवा में इस्तेमाल की गई कंपोजिशन और उनके नाम बताने होंगे।

जब तक इन दवाओं से जुड़े दावे साबित नहीं हो जाते तब तक पतंजलि इनका विज्ञापन नहीं कर सकती है।”

मिनिस्ट्री ने उत्तराखंड सरकार की लाइसेंस अथॉरिटी से लाइसेंस और प्रोडक्ट अप्रूवल की डिटेल मांगी है।

गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने आज कोरोना को ख़त्म करने की दवाई को लांच किया

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा l 

ayush-ministry asks patanjali-to-stop-advertising until-covid-19-medicine-coronil-claim-is-examined

विश्व में कोरोना को लेकर कई तरह की वैक्सीन तैयार है और वह सब कोरोना का खात्मा (to cure COVID-19) करने का दावा कर रहे है l 

इस बीच भारत में घर-घर में अपनी पहचान बना चुके बाबा रामदेव जी के पतंजलि ने कोरोना नाशक गोली (Patanjali’s Coronil Swasari medicine) बाजार में उतारी है l 

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का दावा है कि कोरोना की इस दवा से 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं, तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए।

योगगुरू बाबा रामदेव ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल और श्वासरि (Coronil and Swasari,)’ को लॉन्च करते हुए यह दावा किया l

हालांकि आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजकर इस दवा के ब्यौरे मांगे है।

coronavirus-bharat-world-live-updates ramdev-launch-corona-goli-name-coronil, रामदेव की पतंजलि से चली कोरोना नाशक गोली नाम - "कोरोनिल"
रामदेव की पतंजलि से चली कोरोना नाशक गोली नाम – “कोरोनिल”

उन्होंने  कहा अगले सोमवार को हम OrderMe नाम से एक एप लॉन्च कर रहे हैं।

इस एप के जरिए आप घर बैठे कोरोना की दवा मंगा सकेंगे 

गौरतलब है की पतंजलि(Patanjali) की कई तरह की दवाएं बाजार में उपलब्ध है l जिससे कई असाध्य रोगों के इलाज का दावा किया जाता है l 

ayush-ministry asks patanjali-to-stop-advertising until-covid-19-medicine-coronil-claim-is-examined

ramdev-patanjali’s-coronil-swasari-medicine-launch-claim-to-cure-covid-19-2_optimized

वही कोरोना को लेकर काफी दिनों से रामदेव बाबा की पतंजलि दवाओं के खोज में लगी थी l 

अब बाबा रामदेव के इस दावें में कितनी सच्चाई है l यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l 

अब बात करते है भारत में फैली कोरोना महामारी के आंकड़े की तो,

देश में  कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है l

राजधानी दिल्ली में तो कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 62,000 के पार पहुँच गयी है l तो मुंबई में भी 67 हजार संक्रमित  हो चुके है l

आज कोरोना के कुल 14,933 नए केस दर्ज किये गए l 

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,40,215 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 1,78,014 हैl 
पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गयी है l

कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित

ayush-ministry asks patanjali-to-stop-advertising until-covid-19-medicine-coronil-claim-is-examined

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10,994 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 2,48,190 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l 

  • 15 जून – 11,502 नए केस 
  • 16 जून – 10,667 नए केस 
  • 17 जून – 10,974 नए केस
  • 18 जून – 12881 नए केस
  • 19 जून – 13,586 नए केस
  • 20 जून – 14,516 नए केस
  • 21 जून – 15,413 नए केस
  • 22 जून – 14,821 नए केस
  • 23 जून – 14,933 नए केस

ayush-ministry asks patanjali-to-stop-advertising until-covid-19-medicine-coronil-claim-is-examined

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

वही राज्यों में महाराष्ट्र-135796 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

इसके पीछे दिल्ली-62655,तमिलनाडू-62087, गुजरात-27825, उत्तरप्रदेश-18322,

राजस्थान-15232, पश्चिमबंगाल-14358, मध्यप्रदेश-12078 सहित कई राज्य आते है l 

 

ayush-ministry asks patanjali-to-stop-advertising until-covid-19-medicine-coronil-claim-is-examined

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button