breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफिल्म रिव्यूबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

जाने क्यों "बागी 3" साल 2020 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी..देखें फोटो

"बागी 3" साल 2020 की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म,देखें बागी 3 का ट्रेलर

baaghi-3-will-be-the-biggest-action-film-of-the-year-2020-see-exclusive-photo-trailer
मुंबई, (समयधारा): दर्शक सलमान खान अभिनीत फिल्म बागी को तो भूले नही होंगे l
फिर इसी कड़ी में टाइगर  श्रॉफ अभिनीत “बागी 2” भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी l
अब इसी कड़ी में बागी 3 भी दर्शको का मनोरंजन करने आ रही है l
इस फिल्म के एक्शन और रोमांच से दर्शकों के रोगंटे खड़े हो जायेगें l 
टाइगर श्रॉफ अभिनीत “बागी 3” ने अपने हालिया रिलीज़ ट्रेलर और पहले सिज़लिंग गाने के साथ देशभर में तहलका तो मचा ही दिया है।
इस फिल्म के  सोंग को 22 मिलियन से ज्यादा लोग देख चूके है l
baaghi-3-will-be-the-biggest-action-film-of-the-year-2020-see-exclusive-photo-trailer
baaghi-3-will-be-the-biggest-action-film-of-the-year-2020-see-exclusive-photo-trailer
वही इस फिल्म के ट्रेलर को 64 मिलियन से ज्यादा हिट मिल चूके है l इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इन्तजार कर रहे है l 
Valentines Special : यह फाडू ‘Tips’ आपके वैलेंटाइन को बनाएगा आपका गुलाम
बागी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त से जुड़ी हर झलक ने निश्चित रूप से दर्शकों को फ़िल्म के प्रति उत्साहित कर दिया है।
एक्शन से भरपूर “बागी 3” साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनने के लिए तैयार है,
baaghi-3-will-be-the-biggest-action-film-of-the-year-2020-see-exclusive-photo-trailer
baaghi-3-will-be-the-biggest-action-film-of-the-year-2020-see-exclusive-photo-trailer
जिसमें इस बार एक्शन और मनोरंजन का स्तर तीन गुना होगा। बागी फ्रेंचाइजी की पहली दो क़िस्त के मुकाबले,
यह तीसरी क़िस्त अधिक रोमांचक बड़े पैमाने पर शूट किया है। पहली दो किस्तों को भारत में फिल्माने के बाद,
इस बार निर्माताओं ने दुनिया का भ्रमण करते हुए, बागी 3 को  इंडिया , मोरक्को , मिस्र, सर्बिया , तुर्की  जैसे 5  अलग-अलग देशों में फिल्माया है।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर फिल्माई गयी इस फ़िल्म के धुंआधार एक्शन सीक्वेंस के लिए अंतराष्ट्रीय एक्शन कोरियोग्राफर को टीम में शामिल किया गया था l 
जिनकी निगरानी में टाइगर कुछ धमाकेदार एक्शन स्टंट को अंजाम देते हुए नज़र आएंगे।
अहमद खान द्वारा निर्देशित है “बागी 3” में श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
baaghi-3-will-be-the-biggest-action-film-of-the-year-2020-see-exclusive-photo-trailer
baaghi-3-will-be-the-biggest-action-film-of-the-year-2020-see-exclusive-photo-trailer
दिलचस्प बात यह है कि साल 2016 में रिलीज़ हुई सुपरहिट बागी के बाद श्रद्धा दूसरी बार टाइगर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाली है। सा
जिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित “बागी 3” इस साल 6 मार्च को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
baaghi-3-will-be-the-biggest-action-film-of-the-year-2020-see-exclusive-photo-trailer

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button