Alert: 6 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, जल्द पूरे कर लें जरुरी काम

11 मार्च,12 मार्च व 13 मार्च 2020 को हड़ताल के कारण बैंक बंद रह सकते हैं...

Share

नई दिल्ली:Bank close 6 days continuously including 3 day bank strike: फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है। वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) आने वाला है और फिर महाशिवरात्रि (MahaShivratri) व होली (Holi) का त्यौहार है। ऐसे में रुपयों की जरूरत हर इंसान को पड़ेगी ही।

अगर आप सोच रहे है कि इन त्यौहारों में वक्त है और आप बैंक के अपने काम समय आने पर पूरा कर लेंगे तो संभल जाएं। आने वाले दिनों में बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रह सकते है।

दरअसल 10 मार्च को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे। 11 मार्च से अगले तीन दिन के लिए बैंक यूनियनों ने  बैंक हड़ताल की घोषणा की है। अर्थात 10 मार्च को होली के कारण  और फिर 11 मार्च,12 मार्च व 13 मार्च 2020 को हड़ताल (bank strike) के कारण बैंक बंद रह सकते हैं।

इसके बाद 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार को, इसलिए इन दिनों में भी बैंक बंद ही रहेंगे (Bank close 6 days continuously including 3 day bank strike)और आप अपने बैंक संबंधित जरूरी काम पूरे नहीं कर सकेंगे।

 

बैंक स्ट्राइक से प्रभावित होंगी ये सर्विस- (Bank close 6 days continuously including 3 day bank strike)

बैंक कर्मियों द्वारा देशव्यापी हड़ताल (nationwide bank strike) के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कैश जमा करने और निकालने, लोन डिस्ट्रिब्यूशन और चेक क्लीरेंस सरीखी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती है। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने इस हड़ताल को बुलाया है।

 

और बिगड़ सकते है हालात

गौरतलब है कि 31 जनवरी 2020 और 1 फरवरी 2020 को बजट पेश होने के दिन भी बैंकों में हड़ताल थी।

इतना ही नहीं, 1 अप्रैल से बैंक यूनियन (Bank Union) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा कर दी है।

वैसे, प्राइवेट बैंक मसलन- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक सरीखे निजी क्षेत्र के बैंक खुले रहेंगे।

 

बैंक हड़ताल कारण- bank strike reason

इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Bank Association) ने बैंक कर्मचारियों के वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं हुआ है।

इसके कारण देशव्यापी हड़ताल का आह्वाहन किया गया है। नतीजा बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। दिल्ली प्रदेश बैंक कर्मचारी संगठन के महासचिव अश्वनी राणा ने यह बात बताई।

बैंक इम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन (AIBEA) के अनुसार, वेतन संशोधन को लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ बातचीत विफल रहने के बाद बैंक कर्मचारियों ने फैसला किया है कि वे 11 से 13 मार्च तक 3 दिन तक हड़ताल करेंगे।

 

बैंक यूनियनों की ये है मांगें:

बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए।

बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो।

बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो।

एनपीएस को खत्म किया जाए।

पेंशन का अपडेशन हो।

परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार।

स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।

रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करना।

शाखाओं में कार्यों के घंटे और लंच समय का सही से बंटवारा।

अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का नियमतिकरण।

कांट्रैक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन।

(Bank close 6 days continuously including 3 day bank strike)

(इनपुट एजेंसी से भी)

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l