BB11 Breaking : शिल्पा शिंदे और हिना खान ने दुश्मनी भुला एक दूसरें को ‘कलर’ लगाया

मुंबई, 2 मार्च : शिल्पा शिंदे बिगबॉस 11 की विनर और हिना खान की दुश्मनी कौन नहीं जानता l टेलेविज़न और बिग बॉस के इतिहास में  इस शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया l इन दोनों के वाद विवाद ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खिया बटोरीं l बिग बॉस का खिताब जितने के बाद शिल्पा ने हिना से न मिलने की कसम खा ली थी l पर कहते है ने होली अच्छे-अच्छे विवाद को खत्म कर आपस में संग रहने का त्यौहार है l  दुश्मन भी इस दिन दोस्त बन जाते है और उसका जीता जागता उदाहरण शिल्पा-हिना ने दिया l इन दोनों ने आज एक दूसरें को कलर लगाकार अपनी दुश्मनी को तिलांजलि दी l 

शिल्पा शिंदे और हिना खान

गौरतलब है की हीना खान और शिल्पा शिंदे दोनों के बीच एक-दूसरें को पछाड़ने की होड़ लगी थी l अच्छा गाना गाने के बावाजूद हिना खान को शिल्पा के सामने हार का मुहं देखना पड़ा था l सोशल मीडिया में इन दोनों के झगड़े काफी फेमस हुए l दर्शकों ने और प्रशंसकों के बीच  सोशल मीडिया पर खूब कोल्ड वार हुई l पर आज होली के दिन हमारे इस आर्टिकल ने हमें और दर्शकों को  यह बता दिया की इन दोनों के बीच तकरार हो या प्यार पाठक उन्हें बहुत प्यार करते है और रहेंगे l 

बिग बॉस जीतकर भी बौखलाई हुई है शिल्पा शिंदे क्योंकि टीवी की लाड़ली बहू हिना खान ने यहां दी करारी शिकस्त…

बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l बुरा न मानो होली है l

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l