breaking_newsHome sliderबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

शेयर मार्किट में घबराहट, 5 राज्यों के चुनाव नतीजों की वजह से बाजार नीचे

मुंबई, 9 मार्च : भारतीय  बाजारों में घबराहट के माहौल बना हुआ है पौच राज्यों के नतीजों का असर देखने को मिला l   उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को चल रहे आखिरी चरण के मतदान के बीच देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 97.62 अंकों की गिरावट के साथ 28,901.94 और निफ्टी 22.60 अंको की गिरावट के साथ 8,924.30 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.5 अंकों की बढ़त के साथ 29021.06 पर खुला और 97.62 अंकों की गिरावट के साथ 28,901.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29022.32 के ऊपरी और 28815.48 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में गिरावट रही। टाटा स्टील (1.89 फीसदी), ओनजीसी (1.78 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.30 फीसदी), इनफोसिस (1.22 फीसदी) और गेल (1.18 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

वहीं भारतीय स्टेट बैंक (0.62 फीसदी), टाटा कंसल्टेंसी (0.53 फीसदी), सिप्ला (0.40 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.39 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.38 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.8 अंकों की बढ़त के साथ 8,950.70 पर खुला और 22.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,924.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,957.05 के ऊपरी और 8,891.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ वित्त (0.13 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.21 फीसदी) और बैंकिंग (0.16 फीसदी) में तेजी रही।

जबकि, धातु (1.91 फीसदी), रियल्टी (1.44 फीसदी), तेल एवं गैस (1.38 फीसदी), ऊर्जा (1.25 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.83 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 75.57 अंक गिरकर 13428.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 42.28 अंकों की गिरावट के साथ 13675.18 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा। बीएसई के कुल 1,021 शेयरों में तेजी रही और 1,797 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 168 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

–आईएएनएस

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button