बेंगलुरू, 19 मई : BJP के कैंप में निराशा, येदुरप्पा देंगे इस्तीफा..? जी हाँ बीजेपी के पास पूरे नंबर न होने की वजह से जबरदस्त निराशा का वातावरण है l
टीवी 9 की माने तो येदुरप्पा ने 13 पन्नों का भाषण भी तैयार कर लिया है l
इससे पहले ,
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शनिवार को 15वीं कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाया। सदन में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर के.जी.बोपैया ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया।
मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने सबसे पहले शपथ ली। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के विधायक दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने शपथ ली।
इन तीनों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने शपथ ली।
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप, येदियुरप्पा आज शाम चार बजे सदन में बहुमत साबित करेंगे।
गौरतलब है कि राज्य में 12 मई को हुए चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 104 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती हैं।
–आईएएनएस